- Home
- /
- बाइक के सामने अचानक आई नीलगाय ने...
बाइक के सामने अचानक आई नीलगाय ने किया हमला, युवक की मौत

By - Bhaskar Hindi |24 Nov 2020 6:01 AM IST
बाइक के सामने अचानक आई नीलगाय ने किया हमला, युवक की मौत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कलमेश्वर तहसील के धापेवाड़ा निवासी राहुल पुरुषोत्तम डांगरकर (30) 19 नवंबर की रात साढ़े आठ बजे मोटरसाइकिल (क्र.एमएच 40 डब्ल्यूपी 6475) से अपने गांव जा रहा था। लोणारा में ईंट-भट्ठी के पास अचानक नीलगाय सामने आ गई। उससे टकराने के कारण राहुल मोटरसाइकिल सहित गिर पड़ा। इसी बीच नीलगाय ने राहुल पर हमला बोल दिया। सींग से गले में गंभीर चोट आईं। घायल राहुल को पहले निजी और बाद में मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच जारी है।
Created On :   24 Nov 2020 11:27 AM IST
Next Story