- Home
- /
- दर्यापुर में गाज गिरने से नौ वानरों...
दर्यापुर में गाज गिरने से नौ वानरों की मृत्यु

By - Bhaskar Hindi |23 Jun 2022 9:33 AM IST
अमरावती दर्यापुर में गाज गिरने से नौ वानरों की मृत्यु
डिजिटल डेस्क, दर्यापुर अमरावती। तहसील के तोंगलाबाद खेत शिवार में मंगलवार की शाम गाज गिरने से 9 बंदरों की मृत्यु हो गई। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात दर्यापुर तहसील के अकोला रोड स्थित तोंगलाबाद परिसर में बिजली की कड़कड़ाहट के साथ जोरदार बारिश हुई। इस कारण परिसर की बिजली आपूर्ति भी खंडित हो गई थी। बुधवार सुबह तोंगलाबाद के युवा किसान गणेश कालदाते, सतीश ठाकरे, दत्ता कालदाते, गजानन कालदाते आदि अपने खेतों की तरफ गए तब उन्हें खेत की तरफ कुछ जला हुआ नजर आया। निकट पहुंचकर जब देखा तो 9 बंदर मृत पड़े थे। खेत से कोई बिजली की लाइन नहीं गई थी। इस कारण रात को हुई बारिश के दौरान गाज गिरने से इन बंदरों की मृत्यु होने का प्राथमिक अनुमान है। किसानों ने इन सभी मृतक बंदरों का अंतिम संस्कार किया।
Created On :   23 Jun 2022 3:02 PM IST
Next Story