प्रधानमंत्री मोदी को अनपढ़-गंवार कहने वाले बयान पर संजय निरूपम कायम 

Nirupam still on statement : Called uneducated to Prime Minister Modi
प्रधानमंत्री मोदी को अनपढ़-गंवार कहने वाले बयान पर संजय निरूपम कायम 
प्रधानमंत्री मोदी को अनपढ़-गंवार कहने वाले बयान पर संजय निरूपम कायम 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरूपम विवाद के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनपढ़-गंवार कहने वाले अपने बयान पर कायम हैं। गुरुवार को निरूपम ने कहा, "मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, तो उन पर टिका-टिप्पणी होगी। देश में लोकतंत्र है। इस लोकतंत्र में प्रधानमंत्री भगवान नहीं होता है। भाजपा के नेता मेरे बयान पर कुछ ज्यादा ही संवेदनशील हो रहे हैं। मैंने मोदी के बारे में जिन शब्दों का प्रयोग किया वह अमर्यादित नहीं है। मैंने मोदी के बारे में जो शब्द का प्रयोग किया है वह आपत्तिजनक नहीं है।" निरूपम ने कहा, "जिला परिषद स्कूल में विद्यार्थियों को मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म दिखाने की जबरदस्ती क्यों की जा रही है। यदि स्कूल के विद्यार्थियों ने पलटकर यह पूछ लिया कि हमारे प्रधानमंत्री की शिक्षा क्या है तो आपके पास क्या जवाब होगा।"

इससे पहले बुधवार को निरूपम ने कहा था कि प्रदेश के जिला परिषद स्कूलों में मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म को दिखाने के लिए सरकार की तरफ से आदेश दिया गया है। विद्यार्थियों को जबरदस्ती फिल्म दिखाने की कोशिश की जा रही है। यह गलत है। हमारे बच्चों को राजनीति से दूर रखना चाहिए। जो बच्चे स्कूलों में पढ़ रहे हैं उन्हें मोदी जैसे अनपढ़-गंवार के बारे में जानकर उनको क्या मिलना वाला है, क्योंकि यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि आज तक देश के विद्यार्थियों और नागरिकों को पता ही नहीं है कि हमारे प्रधानमंत्री की डिग्री कितनी है। जब उनकी पढ़ाई से जुड़ी डिग्री की जानकारी मांगी जाती है तो विश्वविद्यालय की तरफ से मना कर दिया जाता है। मोदी कितना पढ़े है यह किसी को नहीं मालूम है तो उनके बारे में यदि फिल्म दिखाई जाती है तो विद्यार्थी उनसे प्रेरित होने के बजाय उनमें पहले से जो प्रेरणा है वह भी कम हो जाएगी। 

Created On :   13 Sep 2018 3:12 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story