मंत्री परब की बैठक में न बुलाए जाने पर नितेश राणे नाराज

Nitesh Rane angry over not calling Minister Parabs meeting
मंत्री परब की बैठक में न बुलाए जाने पर नितेश राणे नाराज
मंत्री परब की बैठक में न बुलाए जाने पर नितेश राणे नाराज

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  गणेश उत्सव को लेकर प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल परब की ओर से बुलाई गई जनप्रतिनिधियों की बैठकका निमंत्रण नहीं मिलने से भाजपा विधायक नितेश राणे ने नाराजगी जताई है। मंगलवार को नितेश ने कहा कि परब ने बैठक कोंकण के जनप्रतिनिधियों की बुलाई थी या फिर शिवसेना के जनप्रतिनिधियों की ? उन्होंने कहा कि हम दो बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। हमें बैठक में क्यों नहीं बुलाया गया?

नितेश ने कहा कि शिवसेना की सरकार अपने लोगों के अलावा दूसरों का नहीं सुनती। इसलिए कोंकण का नुकसान हो रहा है। इसके जवाब में मंत्री परब ने कहा कि कोंकण के जनप्रतिनिधियों की बैठक के लिए किसी को निमंत्रण नहीं भेजा गया था।कोंकण के जो जनप्रतिनिधि बैठक में आए, उनके साथ चर्चा हुई है। पत्रकारों से बातचीत में परब ने कहा कि गणेश उत्सव पर हर साल मुंबई से बड़े पैमाने पर लोग कोंकण में जाते हैं। लेकिन कोरोना संकट के कारण एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर पाबंदी है। इसलिए गणेश उत्सव के मौके पर मुंबई से कोंकण में लोग कैसे जाएंगे। कोंकण में जाने पर लोगों को कितने दिन क्वारेंटाइन में रहना पड़ेगा। इन सभी मुद्दों पर बैठक में चर्चा हुई। जिसमें कोंकण के जिलों के पालक मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों ने अपनी राय दी है। परब ने कहा कि इस बैठक की जानकारी मुख्यमंत्री को दी जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री इस बारे में अंतिम फैसला लेंगे। परब ने कहा कि कोंकण के जनप्रतिनिधि चाहते हैं कि मुंबई में रहने के कारण कोंकण में जिन लोगों के घर बंद हैं ऐसे लोगों को मुंबई से कोंकण जाने की अनुमति दी जानी चाहिए। 

Created On :   14 July 2020 12:42 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story