नितीन गडकरी को हाईकोर्ट से झटका

Nitin Gadkari gets a setback from the High Court
नितीन गडकरी को हाईकोर्ट से झटका
नाना पटोले ने दायर की याचिका नितीन गडकरी को हाईकोर्ट से झटका

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें आरोप है कि लोकसभा चुनाव के आवेदन में केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने गलत जानकारी दी है। पटोले ने निर्वाचन रद्द करने की मांग हाईकोर्ट से की है।  मामले में  न्यायमूर्ति अतुल चांदुरकर के समक्ष सुनवाई हुई।

न्यायालय ने नाना पटोले की याचिका के कुछ मुद्दों पर सुनवाई करने का निर्देश दिया है। याचिका को लेकर गडकरी ने जनप्रतिनिधि कानून 1951 की धाराओं को हटाने की मांग की थी। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री गडकरी की मांग खारिज कर दी, वहीं नाना पटोले की याचिका के कुछ प्रावधानों को भो हटाने का निर्देश दिया है। नितीन गडकरी की ओर से एड. सुनील मनोहर, अर्थव मनोहर और देवेंद्र चौहान ने पैरवी की, जबकि नाना पटोले की ओर से एड. सतीश उके, वैभव जगताप ने पक्ष रखा।
 

Created On :   18 Dec 2021 12:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story