अजित पवार की भूमिका से नितीन राऊत को लगा झटका

Nitin Raut gets a shock due to Ajit Pawars role
अजित पवार की भूमिका से नितीन राऊत को लगा झटका
अजित पवार की भूमिका से नितीन राऊत को लगा झटका

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पदोन्नति में आरक्षण रद्द करने के निर्णय पर रोक नहीं लगाने की उपमुख्यमंत्री अजित पवार की भूमिका से ऊर्जा मंत्री नितीन राऊत को झटका लगा है। यह टिप्पणी भाजपा के प्रदेश सचिव एड. धर्मपाल मेश्राम ने की। उन्होंने कहा कि सरकार को निर्णय रद्द करने के लिए बाध्य करने का जनता को आश्वासन देने वाले मंत्री की राज्य मंत्रिमंडल में कोई की कीमत नहीं है, इससे यह साबित हो गया है।  

बैठक में रोक लगाने पर रखा था अपना पक्ष
पदोन्नति में आरक्षण के विषय पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल उपसमिति की कांग्रेस के दलित पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। ऊर्जा मंत्री नितीन राऊत ने बैठक में सरकार से पदोन्नति में अारक्षण रद्द करने के निर्णय पर रोक लगाने का पक्ष रखा।  मामले में प्रत्यक्ष पदोन्नति में आरक्षण रद्द करने का निर्णय स्थगित नहीं करने की भूमिका उपसमिति ने ली है। 

 

Created On :   22 May 2021 11:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story