बिहार में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 10वीं तक स्कूल खोलने का प्लान तैयार कर रही है सरकार

Nitish Kumar government is preparing a plan to open schools in Bihar till class 10
बिहार में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 10वीं तक स्कूल खोलने का प्लान तैयार कर रही है सरकार
बिहार में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 10वीं तक स्कूल खोलने का प्लान तैयार कर रही है सरकार

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में कोरोना की धीमी पड़ती रफ्तार के बाद सरकार अब शिक्षण संस्थानों को खोलने पर विचार कर रही है। इसके लिए अगस्त में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में विचार किया जा सकता है। सरकार का मानना है कि राज्य में कोरोना की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है। अगर ऐसी ही स्थिति रही तो सरकार पहली से लेकर 10 वीं तक के स्कूलों को खोलने पर विचार कर सकती है।

कोरोना की वजह से 10 वीं तक के स्कूल बंद हैं। बच्चों की पढ़ाई आगे बाधित न हो इसके लिए स्कूलों-कोचिंग संस्थानों को खोलने की मांग की जा रही है। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौरी भी कहते हैं कि सरकार की मंशा है कि बच्चों के स्कूल जल्दी खुलें। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 6 अगस्त के बाद सरकार बिहार में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेगी, उसके बाद ही स्कूल खोले जाने पर कोई निर्णय हो सकता है। मंत्री ने हालांकि यह भी कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जब तक कोई आवश्यक निर्णय नहीं हो जाता, तब तक बच्चों की जिंदगी को जोखिम में डालकर स्कूल नहीं खोला जा सकता।

उल्लेखनीय है कि कोरोना की गति में नरमी के बाद राज्य में 12 जुलाई से 10 वीं से ऊपर के स्कूल, कॉलेजों में 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोल दिए गए हैं। सरकार का भी मानना है कि लगातार स्कूल बंद रहने का प्रभाव छात्रों के पठन पाठन पर पड़ रहा है। राज्य में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। राज्य में गुरुवार को 61 नए कोरोना मरीज सामने आए थे।

Created On :   23 July 2021 12:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story