NMC अपने संस्थानों में लगाएगी सोलर पैनल, 20 साल में ही 535 करोड़ की बचत

NMC will set up solar panels in its institutions, save 535 crore in 20 year
NMC अपने संस्थानों में लगाएगी सोलर पैनल, 20 साल में ही 535 करोड़ की बचत
NMC अपने संस्थानों में लगाएगी सोलर पैनल, 20 साल में ही 535 करोड़ की बचत

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  बिजली बचत करने के लिए मनपा अपने संस्थानों पर सौर ऊर्जा पैनल लगाएगी। शहर में मनपा मुख्यालय के अलावा भी उसके जोन कार्यालय और अन्य कई दफ्तर है। मनपा को उनका प्रति वर्ष 100 करोड़ रुपए के करीब खर्च वहन करना पड़ता है इसे ध्यान में रखकर मनपा अपने संस्थानों की छत के ऊपर सौर ऊर्जा पैनल लगाने वाली है। इसमें मनपा को 20 साल में 947 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे, जबकि इस 20 साल में मनपा को इससे 535 करोड़ रुपए की बचत होगी। यह जानकारी स्थायी समिति सभापति वीरेंद्र कुकरेजा और मनपा विद्युत विभाग के संजय जयस्वाल ने दी।

बिजली खपत के अनुसार लगाएंगे पैनल
मनपा द्वारा लगाए जाने वाले सौर ऊर्जा पैनल सिर्फ उन संस्थानों में लगाए जाएंगे जिन संस्थान की बिजली की खपत एक किलो वाॅट या उससे अधिक होगी। 20 साल तक चलने वाले इस प्रोजेक्ट में जोन क्रमांक 1, 3, 5 और 6 की जिम्मेदारी रायपुर की शांति जी.डी. इस्पात एंड पॉवर प्रा.लि., जोन क्रमांक 2, 4 और 8 की जिम्मेदारी नागपुर की रोहित स्टील और जोन क्रमांक 7, 9 एवं 10 की जिम्मेदारी चेन्नई की ब्राइल सोलर एनर्जी को दी जाएगी। 20 साल में ईएमआई के आधार पर रुपए वापस किए जाएंगे। संस्थान में बिजली की खपत के अनुसार पैनल लगाए जाएंगे जो सबसे पहले संस्थान को बिजली देंगे और उसके बाद बचने पर पॉवर हाउस को भेजेंगे। इसके अतिरिक्त अवकाश सहित अन्य दिनों में वह बिजली को सीधा पॉवर हाउस को भेजेंगे और जरूरत पड़ने पर वापस देंगे।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 200 करोड़ का कर्ज 
मनपा बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 200 करोड़ रुपए का कर्ज लेने वाली है। इस कर्ज में से पहले 128 करोड़ रुपए मनपा सीमेंट सड़क पर खर्च करने वाली थी, लेकिन स्थायी समिति के बाद यह निर्णय लिया गया कि इसमें से वह 50 करोड़ ही सिर्फ सीमेंट सड़क के लिए खर्च करेंगे। इसके अतिरिक्त 50 करोड़ अमृत जल योजना, 25 करोड़ बुधवारी बाजार, 25 करोड़ मेट्रो मॉल और 25 करोड़ ओसीडब्ल्यू की बकाया राशि देने पर खर्च करेगी।

Created On :   22 Feb 2019 11:56 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story