एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना फिर से होगी शुरू

NMDC diamond mining project will start again
एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना फिर से होगी शुरू
 पन्ना एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना फिर से होगी शुरू

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिले में स्थित एशिया महाद्वीप की एकमात्र हीरा खनन परियोजना को एक बार फिर 2035 तक हीरा के खनन की स्वीकृति प्रदान हो गई है। जिसकी जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो लोकसभा के सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने ट्वीट कर दी है। जिसमें उन्होंने बताया है कि खनिज विकास निगम से संचालित एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना को फिर शुरू करने की अनुमति सुप्रीम कोर्ट द्वारा आदेश जारी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार पन्ना जिले में स्थित एनएमडीसी मझगवां हीरा खदान अब दोबारा शुरू हो जाएगी। ये एशिया की एकमात्र हीरा खदान है शासन द्वारा हीरा खदान परियोजना में दोबारा काम शुरू करने की अनुमति सुप्रीम कोर्ट से मांगी थी। जिस मामले पर बुधवार 30 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना को शुरू करने का आदेश दिया गया है।

पन्ना जिले के मझगवां में स्थित है एशिया की एकमात्र खदान

हीरों के लिए प्रसिद्ध पन्ना जिले के मझगवां में एशिया की एकमात्र हीरा खदान है। एनएमडीसी द्वारा इसे कई वर्षों से संचालित किया जा रहा है लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन से जनवरी 2020 मे अनुबंध समाप्त होने पर एनएमडीसी मझगवां में हीरा माइंस का काम ०1 जनवरी से बंद कर दिया गया था। खदान बंद हुई तो वहां कार्य करने वाले मजदूरों और स्टाफ में असंतोष फैल गया था। हालांकि क्षेत्रीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पन्ना विधायक एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने मामले को केंद्र सरकार के सामने रखा। वहीं पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई सम्पूर्ण होने के बाद बुधवार को एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना को दोबारा शुरू करने की अनुमति प्रदान की गई है। उम्मीद है एक माह में हीरा खनन का कार्य शुरू हो जाएगा।

Created On :   1 Dec 2022 4:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story