फिल्म ‘मणिकर्णिका दी क्वीन ऑफ झांसी’ पर बैन नहीं, कल हो रही रिलीज

No ban on film Manikarnika the Queen of Jhansi, tomorrow will release
फिल्म ‘मणिकर्णिका दी क्वीन ऑफ झांसी’ पर बैन नहीं, कल हो रही रिलीज
फिल्म ‘मणिकर्णिका दी क्वीन ऑफ झांसी’ पर बैन नहीं, कल हो रही रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अभिनीत फिल्म ‘मणिकर्णिका दी क्वीन ऑफ झांसी’ के प्रदर्शन का रास्ता साफ हो गया है। गुरुवार को बांबे हाईकोर्ट ने इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग को लेकर पेशे से वकील विवेक तांबे ने हाईकोर्ट ने याचिका दायर की थी। रानी लक्ष्मीबाई के परिवार से जुड़े होने का दावा करनेवाले तांबे ने याचिका में कहा है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से दिखाया गया है। याचिका के अनुसार फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई की जन्म तारीख 1828 दिखाई गई है, जबकि लक्ष्मीबाई की सही जन्म तिथि 1835 है। याचिका में रानी लक्ष्मीबाई को लेकर दिखाए गए कई दृश्य सही नहीं है। जैसे एक दृश्य में दिखाया गया है कि रानी लक्ष्मीबाई का गर्भपात हुआ था, यह सच्चाई से परे है।  

याचिकाकर्ता ने लगाया है गलत एतिहासिक तथ्य दर्शाने का आरोप 

फिल्म निर्माता की ओर से पैरवी कर रहे वकील ने मुख्य न्यायाधीश नरेश पाटील की खंडपीठ के सामने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई की जन्म तारीख की जानकारी उन्होंने इतिहासकारों से हासिल की है। इसके अलावा उनकी फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई के गर्भपात को लेकर कोई दृश्य नहीं है। वहीं फिल्म सेंसर बोर्ड की ओर से पैरवी कर रहे वकील अद्वैत्य सेठना ने कहा कि फिल्म को प्रमाणपत्र जारी करने से पहले बोर्ड की कमेटी ने सभी पहलूओं पर गंभीरता से विचार किया है। फिल्म में एक अभिस्वीकृति (डिस्कलेमर) भी दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि ‘फिल्म के कुछ दृश्य काल्पनिक व नाटकीय हैं। जिसका उद्देश्य किसी की भावानाओं को आहत करना नहीं है।’  

रोक लगाने से हाईकोर्ट का इंकार 

मामले से जुड़े सभी पक्षों को सुनने के बाद खंडपीठ ने शुक्रवार को प्रस्तावित इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। और फिल्म के निर्माता व निर्देशक को दो सप्ताह के भीतर याचिका में उठाए गए मुद्दे को लेकर हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया। 

Created On :   24 Jan 2019 7:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story