- Home
- /
- ग्रामीण में न बेड, न ऑक्सीजन और न...
ग्रामीण में न बेड, न ऑक्सीजन और न कोविड सेंटर में डॉक्टर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दूसरी लहर में भयावह स्थिति देखने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अस्पतालों न बेड बढ़ाए जा रहे हैं और न ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है। जो कोविड सेंटर शुरू किए गए हैं, उनमें डॉक्टर तक नियुक्त नहीं किए गए। कांग्रेस के नेताओं ने जिले के पालकमंत्री और राज्य के मदद व पुनर्वसन मंत्री के भी ध्यान में यह बात लाई गई, लेकिन उनसे भी कोई प्रतिसाद नहीं मिला। अपने नेताओं से उपेक्षा मिलने से नाराज कांग्रेस नेताओं ने अब 21 मई को सीताबर्डी स्थित गांधी प्रतिमा के सामने बेमियाद अनशन करने की चेतावनी दी है। नेताओं ने कहा कि भले प्रशासन से इसकी अनुमति न मिले, लेकिन ग्रामीण जनता के लिए वे अब सड़कों पर उतरेंगे।
नहीं मिल रही सुविधा
नागपुर जिले के रामटेक, देवलापार, पारशिवनी, कन्हान, मौदा-तारसा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी है। प्रशासन से मांग करने के बावजूद अब तक उपाययोजना नहीं की गई। जिला कांग्रेस के महासचिव उदयसिंह यादव ने कहा कि शहर की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों को जो सुविधाएं मिलना चाहिए, वह नहीं मिल रही हैं। प्रशासन ऑक्सीजन से लेकर डॉक्टर तक उपलब्ध कराने में आनाकानी कर रहा है। पालकमंत्री, मदद-पुनर्वसन मंत्री से भी कोई प्रतिसाद नहीं मिल रहा है। इसके पीछे कुछ पूर्वग्रसित राजनीतिक मानसिकता भी है। यादव ने आरोप लगाया कि नागपुर शहर में भाजपा से संबंधित कोविड केयर सेंटरों को डॉक्टरों से लेकर ऑक्सीजन तक सब व्यवस्था हो रही है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य की व्यवस्था नहीं की जा रही है। इसके विरोध में 21 मई को कांग्रेस नेता उदयसिंह यादव सहित प्रसन्ना तिडके, जिप सदस्य शालिनी देशमुख, देवलपारा सरपंच शाहिस्ता पठान, बोथिया पालोरा सरपंच सुधीर नाखले, निकेश भोयर आदि सीताबर्डी, गांधी प्रतिमा के सामने बेमियाद अनशन की शुरुआत करेंगे।
रेमडेसिविर बेचने वाला गिरफ्तार
कलमना इलाके में महंगे दाम पर रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वाले आरोपी को कलमना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मुन्ना नत्थूजी भांडारकर (40) है। आरोपी से 3 रेमडेसिविर इंजेक्शन सहित 46 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपी एक रेमडेसिविर इंजेक्शन 22 हजार रुपए में बेच रहा था।
इंजेक्शन खरीदने के बहाने बुलाया
पुलिस के अनुसार कलमना पुलिस को 13 मई को गुप्त सूचना मिली थी कि, एक व्यक्ति कलमना इलाके में रेमडेसिविर इंजेक्शन लाकर बेचने वाला है। एक इंजेक्शन 22 हजार में बेचता है। पुलिस ने धरपकड़ के लिए जाल बिछाया। आरोपी मुन्ना को इंजेक्शन खरीदने के लिए शिवाजी भोजनालय के पास बुलाया गया। ग्राहक बने पुलिसकर्मी ने उससे इंजेक्शन खरीदने की बात की थी। मुन्ना नत्थूजी भांडारकर, सर्वश्री नगर, दिघोरी निवासी रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर उस भोजनालय के पास पहुंचा। उसे पहले इंजेक्शन दिखाने के लिए कहा गया। उसने जैसे ही तीन इंजेक्शन दिखाए, पुलिस ने उसे दबोच लिया।
46 हजार रुपए का माल जब्त
वह स्कूटी (एम.एच.-31-डी.ए.-6341) से वहां पहुंचा था। आरोपी से 3 रेमडेसिविर इंजेक्शन के अलावा 20 हजार रुपए की स्कूटी, 10 हजार का मोबाइल, महिमा मेडिकल शॉपी मेडिकल चौक का आईडी कार्ड जब्त किया।
Created On :   15 May 2021 5:56 PM IST