विदर्भ के छह जिलों में नहीं मिला कोई कोरोना पाजिटिव, नागपुर में 9 नए केस , बुलढाणा में 2 की मौत

No corona positive found in six districts of Vidarbha, 9 new cases in Nagpur, 2 deaths in Buldhana
 विदर्भ के छह जिलों में नहीं मिला कोई कोरोना पाजिटिव, नागपुर में 9 नए केस , बुलढाणा में 2 की मौत
 विदर्भ के छह जिलों में नहीं मिला कोई कोरोना पाजिटिव, नागपुर में 9 नए केस , बुलढाणा में 2 की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर,अमरावती/वर्धा/यवतमाल/चंद्रपुर/गड़चिरोली/गोंदिया/भंडारा। नागपुर शहर के लिए शनिवार का दिन काफी राहत भरा रहा। यहां कोरोना के मात्र 9 मरीज मिले। विदर्भ के सात जिलों में से गोंदिया में एक भी मरीज नहीं पाया गया, जबकि छह जिलों में 31  कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 56 मरीज स्वस्थ हुए।

अमरावती जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 19 मामले सामने आए, वहीं 20 मरीज स्वस्थ हुए। वर्धा जिले में 2 कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि 2 मरीज स्वस्थ हुए। यवतमाल जिले में एक संक्रमित पाया गया, जबकि 2 मरीज ठीक हुए। चंद्रपुर जिले में 5  मरीज मिले और 17 संक्रमित स्वस्थ हुए। गड़चिरोली जिले में 2 पॉजिटिव, 12 मरीज स्वस्थ हुए। गोंदिया जिले में शनिवार को एक भी मरीज नहीं मिला, जबकि 1 मरीज स्वस्थ हुआ। भंडारा जिले में 2 मरीज पाए गए, वहीं 2 मरीज स्वस्थ हुए।  

नागपुर में आठवें दिन मौत का आंकड़ा शून्य
कोरोना महामारी की दूसरी लहर अपने अंतिम चरण में है। नागपुर में  शनिवार को कुल 6800 सैंपलों की जांच की गई। इनमें 9 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। लगातार आठवें दिन कोरोना से किसी की मृत्यु नहीं हुई है। इस समय जिले में 256 एक्टिव मरीज है। वहीं 21 मरीज स्वस्थ होकर लौटे है। जिले में रिकवरी दर 97.90 फीसदी हो चुकी है।

6800 सैंपलों की जांच
शनिवार को 6800 सैंपलों की जांच की गई। इनमें से 5918 सैंपलों की जांच आरटीपीसीआर पद्धति से व 882 सैंपलों की जांच रैपिड एंटीजन पद्धति से की गई। इनमें से 6791 सैंपल निगेटिव व 9 सैंपल पॉजिटिव पाए गए है। पॉजिटिव में शहर के 2 ग्रामीण के 6 व जिले के बाहर का 1 शामिल है। इसके साथ ही जिले के कुल कोरोनाबाधितों की संख्या 492813 हो चुकी है।

रिकवरी दर 97.90 फीसदी
शनिवार को कोरोना की रिकवरी दर 97.90 फीसदी हो चुकी है। इस दिन कुल 21 मरीज स्वस्थ होकर लौटे है। इसमें शहर के 16 और ग्रामीण के 5 शामिल है। इसके साथ ही कोरोना से स्वस्थ होनेवालों की संख्या 482454 हो चुकी है। इनमें शहर के 333865, ग्रामीण के 143416 और जिले के बाहर के 5173 का समावेश है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 244 है। इनमें शहरके 182, ग्रामीण के 53 व जिले के बाहर के 9 शामिल है।

आठ दिन से मौत का थमा
जिले में लगातार आठवें दिन शनिवार को कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। जिले में कोरोना मृतकों की कुल संख्या 10115 है। इनमें शहर के 5891, ग्रामीण के 2603 और जिले के बाहर के 1621 मृतक शामिल है।

निजी लैब में 3148 की जांच 
शनिवार को निजी लैब में 3148, एम्स में 590, मेडिकल में 1366, मेयो में 459, नीरी में 82, आरटीएमएनयू में 273 और एंटिजन में 882 सैंपल्स की जांच हुई।

57 अस्पतालों में, 187 होम आइसोलेट 
शहर के सरकारी व निजी अस्पतालों समेत कोविड केयर सेंटर में 57 मरीज भर्ती है। वहीं 187 मरीज होम आइसोलेट है। इस समय मेडिकल में 14, मेयो में 4, एम्स में 4 मरीज भर्ती है। इनके अलावा अन्य अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों में मरीज भर्ती है।

अकोला, बुलढाणा, वाशिम में 2 मृत; मिले 13 नए संक्रमित
अकोला जिले में शनिवार को 5 नए पॉजिटिव पाए जाने से अब कुल चिन्हित संक्रमित 57,746 हो गए हैं। कोई नई मौत दर्ज न होने से मृतकों का अांकड़ा 1,133 पर स्थिर है। 2 लोगों को डिस्चार्ज किए जाने से कुल डिस्चार्ज होने वालों की तादाद 56,556 हो गई है। इस समय 57 एक्टिव मरीजों पर इलाज जारी है।  

बुलढाणा में 2 की मौत, 4 नए मरीज
बुलढाणा जिले में शनिवार को इलाजरत 2 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 671 तथा 4 नए पॉजिटिव मिलने से कुल चिन्हित संक्रमितों की संख्या 90,174 हो गई है। 3 मरीजों के स्वस्थ हो जाने से अब ठीक हो चुके लोगों का आंकड़ा 87,546 पर पहुंच गया है। 16 एक्टिव मरीजों पर उपचार चल रहा है। 

वाशिम में मिले 4 नए कोरोना मरीज
वाशिम जिले में शनिवार को 4 नए कोरोना मरीज मिलने से कुल चिन्हित संक्रमित 41,637 हो गए हैं। मृतकों का आंकड़ा 622 पर स्थिर रहा। 9 लोगों के ठीक हो जाने से स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 40,959 पर पहुंच गई है। 55 एक्टिव मरीजों पर उपचार प्रारम्भ है।  


 

Created On :   24 July 2021 2:57 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story