महाविकास आघाड़ी में कोई मतभेद और कटुता नहीं - सीएम 

No differences and bitterness in Mahavikas Aghadi - Chief Minister
महाविकास आघाड़ी में कोई मतभेद और कटुता नहीं - सीएम 
राजनीति महाविकास आघाड़ी में कोई मतभेद और कटुता नहीं - सीएम 

डिजिटल डेस्क, मुंबई । सत्ताधारी शिवसेना की प्रदेश के गृह मंत्री दिलीप वलसे-पाटील के खिलाफ नाराजगी के अटकलों के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाविकास आघाडी में कोई मतभेद और कटुता नहीं है। उन्होंने कहा कि तीनों दलों के बीच मनमुटाव नहीं है लेकिन कुछ लोग मन ही मन तीनों दलों में मतभेद पैदा करने और सरकार गिराने के बारे में सोचते हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में वडाला में वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) भवन की नई इमारत का भूमिपूजन हुआ। इस कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र को बदनाम करने की खुले रूप में साजिश चल रही है। लेकिन यदि महाराष्ट्र ने योगदान नहीं दिया तो शायद देश की अर्थव्यवस्था को झटका लग सकता है। देश भर में सबसे अधिक जीएसटी वसूली में महाराष्ट्र में हुई है।

महाराष्ट्र देश का आधार है। इसलिए प्रत्येक क्षेत्र में अग्रसर रहने वाले महाराष्ट्र की बदनामी न की जाए। इस बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी भवन की इमारत के भूमिपूजन का श्रेय उपमुख्यमंत्री और वित्त विभाग को जाता है। उपमुख्यमंत्री के प्रयासों के कारण ही इमारत का निर्माण कार्य शुरू हो पा रहा है। जबकि उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र जीएसटी टैक्स वसूली में अव्वल प्रदेश है। देश में जीएसटी वसूली में महाराष्ट्र का हिस्सा 14.70 प्रतिशत है।

22 मंजिला होगी जीएसटी भवन की इमारत
नए जीएसटी भवन की इमारत 22 मंजिल की होगी। इमारत में एक ही समय में 8 हजार से अधिक कर्मचारी काम कर सकेंगे। 1600 से अधिक लोग एक बार कार्यालय में आ सकते हैं। जीएसटी भवन की इमारत का निर्माण कार्य साल 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 

महाराष्ट्र में 33 प्रतिशत अधिक जीएसटी वसूली
कार्यक्रम में बताया गया कि साल 2021-22 में फरवरी महीने तक देश में कुल जीएसटी वसूली 9,95,562 करोड़ रुपए हुआ है। पिछले साल की तुलना में 29 प्रतिशत अधिक जीएसटी वसूली हुई है। इस अवधि में महाराष्ट्र में जीएसटी वसूली में 33 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। महाराष्ट्र में अभी तक 2,17,589 करोड़ रुपए जीएसटी वसूल हुआ है।  

Created On :   2 April 2022 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story