कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों के बीच मतभेद नहीं- पटोले  

No differences between Congress MLAs and ministers: Patole
कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों के बीच मतभेद नहीं- पटोले  
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बोले- शिकायत लेकर मुझसे नहीं मिला कोई विधायक  कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों के बीच मतभेद नहीं- पटोले  

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने पार्टी के विदर्भ और पश्चिम महाराष्ट्र के विधायकों की अपने ही दल के मंत्रियों से नाराजगी की खबरों पर सफाई दी है। पटोले ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों में कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों के बीच समन्वय है। कांग्रेस के मंत्री और विधायक तालमेल के साथ काम करते हैं। शुक्रवार को दादर स्थित कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में पार्टी के डिजिटल सदस्यता अभियान का शुभारंभ हुआ। पत्रकारों से बातचीत में पटोले ने कहा कि अभी तक पार्टी के मंत्रियों की शिकायतों को लेकर मेरे पास कांग्रेस का कोई विधायक नहीं आया है। मैंने कांग्रेस के विधायकों की नाराजगी से जुड़ी खबरें केवल मीडिया रिपोर्ट में देखी है। इसलिए मुझे नहीं मालूम कि विधायकों की नाराजगी की दावे में कितनी सच्चाई है। इसके पहले खबरें आयी थीं कि कांग्रेस के विधायक अपने ही दल मंत्रियों के कार्यशैली से नाराज हैं और वह मंत्रियों की शिकायत के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से दिल्ली में मुलाकात करने के लिए जाने वाले हैं। 

राणे के बयान पर कटाक्ष 
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब के दौरे के समय उनके काफिले पर पथराव और हमला होने के बयान पर पटोले ने कटाक्ष किया है। पटोले ने राणे का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि मोदी के काफिले पर पथराव हुआ है। मुझे लगता था कि व्यक्ति की उम्र ज्यादा होने पर आंख से कम दिखता है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि कुछ लोगों को बढ़ती उम्र में भी ज्यादा दिखता है। पटोले ने कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री के काफिले पर कोई हमला नहीं हुआ था। केवल उनकी गाड़ी रुकी हुई थी। इसलिए राणे के दावे में कोई सत्ताई नहीं थी। 

Created On :   7 Jan 2022 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story