- Home
- /
- स्नातक डिग्री में प्रवेश के लिए...
स्नातक डिग्री में प्रवेश के लिए नहीं देनी होगी प्रवेश परीक्षा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र बोर्ड के कक्षा 12 वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को स्नातक (डिग्री) पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) नहीं देनी होगी। जबकि प्रोफेशनल कोर्स के प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को सीईटी देना पड़ेगा। बुधवार को प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने पुणे में यह घोषणा की। सामंत ने कहा कि कक्षा 12 वीं में पास हुए विद्यार्थियों को राज्य बोर्ड के रिजल्ट के आधार पर स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए गुरुवार से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। विद्यार्थी विज्ञान, कला और वाणिज्य जैसे संकायों में प्रवेश ले सकेंगे। वहीं प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के लिए नियमित सीईटी 26 अगस्त से शुरू होगी।
सामंत ने कहा कि कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में प्रत्यक्ष पढ़ाई शुरू की जाएगी। सामंत ने कहा कि इस साल कक्षा 12 वीं में अधिक विद्यार्थी पास हुए हैं। इसलिए विश्वविद्यालयों को सभी विद्यार्थियों के प्रवेश की दृष्टि से आवश्यक अतिरिक्त कक्षाओं को मंजूरी के लिए 31 अगस्त तक प्रस्ताव भेजना होगा। उच्च शिक्षामंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालयों को सुनिश्चित करना होगा कि कोई विद्यार्थी महाविद्यालयों में दाखिले से वंचित न रहने पाए। सरकार ने निजी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की फीस कम करने के लिए जोशी समिति का गठन किया है। समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार निजी महाविद्यालयों को फीस कम करने के लिए निर्देश देगी।
Created On :   4 Aug 2021 8:04 PM IST