बगैर मास्क नागपुर एयरपोर्ट में नहीं मिलेगी इंट्री, उल्लंघन किया तो दो साल के लिए प्रतिबंध

No entry to Nagpur airport without mask, ban for two years if violated
बगैर मास्क नागपुर एयरपोर्ट में नहीं मिलेगी इंट्री, उल्लंघन किया तो दो साल के लिए प्रतिबंध
बगैर मास्क नागपुर एयरपोर्ट में नहीं मिलेगी इंट्री, उल्लंघन किया तो दो साल के लिए प्रतिबंध

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर विमानतल पर बगैर मास्क के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। किसी भी यात्री काे बगैर मास्क टर्मिनल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। नए नियमों के मुताबिक टर्मिनल में बगैर मास्क नजर आने वाले यात्री को मास्क पहनने की सलाह दी जाएगी। सलाह को अनसुना करने पर उसे पुलिस के हवाले किया जा सकता है। यही नहीं यात्री के दो साल तक हवाई यात्रा पर प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है। इस संबंध में डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविशन (डीजीसीए) ने सभी एयरपोर्ट अथॉरिटी को निर्देश दिए हैं। डीजीसीए की नई गाइड लाइन के मुताबिक इस मामले में विमान में भी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। विमान में यात्री द्वारा मास्क नहीं पहनने पर उसे विमान से उतार दिया जाएगा। साथ ही उसका नाम नो फ्लाई लिस्ट में दर्ज कर लिया जाएगा।

वसूला जाएगा जुर्माना

यदि किसी भी पैसेंजर ने मास्क नहीं पहना है, तो फ्लाइट के अंदर संबंधित कंपनी दो साल तक उसके विमान यात्र पर प्रतिबंद लगा सकती है। फ्लाइट के बाहर एयरपोर्ट अथॉरटी पुलिस को सौंप कर जुर्माना वसूल करने की कार्रवाई करेगी। -आबिद रुही, डायरेक्टर, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल, नागपुर
 

Created On :   3 April 2021 8:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story