पासपोर्ट सत्यापन के लिए नहीं जाना पड़ेगा पुलिस स्टेशन

No need to go to police station for passport verification
पासपोर्ट सत्यापन के लिए नहीं जाना पड़ेगा पुलिस स्टेशन
मुंबई पुलिस आयुक्त का एक और सराहनीय फैसला  पासपोर्ट सत्यापन के लिए नहीं जाना पड़ेगा पुलिस स्टेशन

डिजिटल डेस्क,मुंबई। पासपोर्ट सत्यापन के लिए अब नागरिकों को पुलिस स्टेशन नहीं बुलाया जाएगा। नव नियुक्ति मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने शनिवार को यह घोषणा की है। श्री पांडे ने कहा है कि सिर्फ अपवाद जनक मामलों में जैसे दस्तावेज अधूरे होने पर ही नागरिकों को पुलिस स्टेशन में बुलाया जाएगा।

अब तक नागरिकों को पासपोर्ट के सत्यापन के लिए पुलिस स्टेशन से फोन आता था और लोगों को एक तय समय में पुलिस स्टेशन में उपस्थित रहने के लिए कहा जाता था। कई बार पुलिस स्टेशन आने के लिए अटपटा समय देने के चलते लोग  परेशानी महसूस करते थे। कई बार  लोगों के पुलिस स्टेशन पहुंचने पर वहां पर संबंधित स्टाफ नहीं मिलता था। इससे परेशान होकर नागरिकों ने पासपोर्ट सत्यापन की प्रक्रिया को लेकर पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी। इसके मद्देनजर पुलिस आयुक्त श्री पांडे ट्वीट कर कहा है कि हमने तय किया है कि अब पासपोर्ट सत्यापन के लिए लोगों को पुलिस स्टेशन नहीं बुलाया जाएगा। सिर्फ अपवाद जनक मामले में ही लोगों को पुलिस स्टेशन बुलाया जाएगा।  श्री पांडे के इस फैसले का लोगों ने स्वागत किया है। 


  

Created On :   12 March 2022 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story