- Home
- /
- शिवसेना को पटकने वाला आज तक पैदा...
शिवसेना को पटकने वाला आज तक पैदा नहीं हुआ और न होगा - उद्धव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना को पटकने वाले भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने हमला बोला है। उद्धव ने कहा कि शिवसेना को पटकने वाला आज तक कोई पैदा नहीं हुआ है। शाह का बिना नाम लिए उद्धव ने कहा कि आपकी चाहे कितनी पीढ़ी उतर जाए, लेकिन शिवसेना को पटकने वाला पैदा हुआ नहीं है और पैदा होने वाला भी नहीं है। रविवार को उद्धव ने वरली के एनएससीआई में पार्टी के स्थानीय लोकाधिकार समिति के महासंघ के अधिवेशन को संबोधित किया।
उद्धव ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोगों के बैंक खाते में 15 लाख रुपए जमा करवाने और अच्छे दिन की तरह राम मंदिर का निर्माण भी जुमला नजर आ रहा है। उद्धव ने कहा कि मोदी को भाजपा के एक नेता ने भगवान विष्णु का अवतार बताया है। विश्व के सर्व शक्तिमान व्यक्ति मोदी राम मंदिर नहीं बनवा पा रहे हैं तो उनका क्या फायदा। उन्होंने कहा कि भाजपा दावा कर रही है कि राम मंदिर बनाने के लिए कांग्रेस बीच में आ रही है। भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर कांग्रेस बाधा कैसे बन रही है।
उद्धव ने कहा कि कांग्रेस को तो देश की जनता ने इतनी बड़ी सजा दी है कि पार्टी का लोकसभा में विपक्ष का नेता नहीं बन पाया है। उद्धव ने कहा कि शिवसेना और भाजपा का गठबंधन हिंदुत्व के मुद्दे पर हुआ था। शिवसेना तो राम मंदिर चाहती है, लेकिन भाजपा के सहयोगी बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने तो इसका विरोध किया है। भाजपा बताए कि इन सहयोगी दलों के विरोध के बावजूद राम मंदिर कैसे बनाएगी।
देश में आठ लाख तक वार्षिक आय वालों से इनकम टैक्स न लिया जाए
उन्होंने कहा कि चुनाव आने पर बार-बार राम मंदिर की याद आती है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर था, मंदिर है और मंदिर रहेगा, लेकिन मेरा कहना है कि यदि मंदिर है तो दिख क्यों नहीं रहा है। मंदिर दिखने वाला नहीं है। उद्धव ने प्रधानमंत्री मोदी के भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के मजबूत और मजबूर सरकार वाले बयान पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि मुझे एक बार मजबूर सरकार आई तो भी चलेगा, लेकिन देश मजबूत रहना चाहिए।
उद्धव ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार मजबूत थी, लेकिन उन्होंने आपतकाल लागू किया। जिसकी सजा उन्हें देश की जनता ने दी। पर उन्हीं की सरकार ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे। यह हम कैसे भूल सकते हैं। उद्धव ने कहा कि मिली जुली सरकार मजबूर सरकार होती है तो क्या पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार खराब थी क्या। वाजपेयी को कई सहयोगी दलों ने परेशान किया फिर भी उनकी सरकार के समय कारगिल युद्ध जीता गया। पोखरण में परमाणु परीक्षा सफल रहा।
15 लाख रुपए, अच्छे दिन की तरह राम मंदिर निर्माण भी जुमला
उद्धव ने कहा कि देश में हनुमान जी की जाति पर चर्चा हो रही है। क्या यह चर्चा का विषय हो सकता है। दूसरे किसी धर्मों में यदि भगवान की जाति पर चर्चा होती तो जाति बताने वाले का दांत तोड़कर उसके हाथ में दे दिया जाता। उद्धव ने कहा कि आर्थिक रूप से कमोज सामान्य वर्गों के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले का शिवसेना स्वागत करती है। लेकिन 10 प्रतिशत आरक्षण जुमला नहीं था यह साबित करने के लिए केंद्र सरकार की नौकरियों में कितने पद रिक्त हैं। इसकी घोषणा की जानी चाहिए।
उद्धव ने कहा कि 10 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए लाभार्थी की वार्षिक आय 8 लाख रुपए मर्यादा निश्चित की गई है। दूसरी ओर 2.50 लाख से अधिक आय वाले लोगों से इनकम टैक्स वसूला जाता है। मेरा कहना है कि देश में जिनकी वार्षिक आय 8 लाख रुपए है, उनका इनकम टैक्स माफ कर देना चाहिए। उद्धव ने कहा कि शिवसेना की सभी सांसद यह मांग करेंगे। उद्धव ने कहा कि फिलहाल गठबंधन बनाने और वोटों हासिल करने की जोड़ गणित शुरू है, लेकिन मुझे वोट की नहीं बल्कि देश की चिंता है। उद्धव ने कहा कि अब से सभी चुनाव देव, देश और धर्म के मुद्दे पर लड़ा जाना चाहिए।
उद्धव ने मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन करने वाली यवतमाल की वैशाली येडे की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैंने वैशाली से फोन पर बातचीत की। वे भले ही पढ़ी लिखी नहीं हैं, लेकिन साहित्य सम्मेलन में उन्होंने जो ज्ञान सभी को दिया, उसकी हम में से किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।
उद्धव ने कहा कि बीड़ की सभा में जब मैंने किसान बालासाहब हरिभाऊ सोलंके को कर्ज माफी नहीं मिलने को लेकर सवाल उठाया फिर जाकर उस किसान के बैंक खाते में उसी दिन शाम तक कर्ज माफी का पैसा जमा कराया गया। उद्धव ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के ऐन मौके पर रो-रो कर वोट मांगे जाएंगे उस समय आप लोगों को (महासंघ के शिवसैनिकों) समाज के सभी वर्गों को समझाना पड़ेगा कि आंख में पट्टी बांधकर आगे मत जाइए। उद्धव ने कहा कि मराठा आरक्षण का मामला अदालत में है, लेकिन मुझे हमें लगता है कि मराठा समाज को न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मराठा समाज को आरक्षण सरकार ने दिया है, लेकिन धनगर समाज के आरक्षण की मांग को सुनने वाला कोई ही है नहीं।
Created On :   13 Jan 2019 6:34 PM IST