डफरीन में लगी आग के लिए न कोई जिम्मेदार, न होगी कार्रवाई 

No one will be responsible for the fire in Dufferin, no action will be taken
डफरीन में लगी आग के लिए न कोई जिम्मेदार, न होगी कार्रवाई 
अमरावती डफरीन में लगी आग के लिए न कोई जिम्मेदार, न होगी कार्रवाई 

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  जिला महिला अस्पताल के स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में आग लगने की घटना की जांच पूरी हो गई। मामले में वेंटिलेटर बनाने वाली कंपनी शिलर हेल्थकेयर प्रा. लि. ने भी अपना जवाब दे दिया है। जिलाधीश कार्यालय ने आग की घटना की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी। रिपोर्ट पर निवासी उप जिलाधिकारी विवेक का कहना है कि लाइट जाने के बाद जब आई तो वेंटिलेटर में आग लग गई। इसकी रिपोर्ट हमनें सरकार को भेज दी है।

उल्लेखनीय है कि डफरीन में आग लगने की घटना को 25 अक्टूबर को एक माह पूरा हो जाएगा। घटना के बाद उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जांच के आदेश दिए थे जिस पर एक के बाद एक जांच हुईं। सभी विभागों ने अपना-अपना बचाव करते हुए पक्ष रखा और रिपोर्ट में सामने आया कि लाइट जाने के बाद जब दोबारा से आई तो वेंटिलेटर में आग लगी, जिससे स्क्रीन जल उठी। इसके बाद कर्मचारियों ने नवजात बच्चों को बाहर निकाला। इस बीच यह सवाल रह गया कि आग के लिए जिम्मेदार कौन है ? वायरिंग की वजह से आग लगी या फिर वेंटिलेटर की खराबी की वजह से ऐसा हुआ या फिर इसके अतिरिक्त आग लगने का अन्य कोई कारण है।

एसएनसीयू का पुराना वार्ड बंद
एसएनसीयू वार्ड की इलेक्ट्रिकल और रिसाव की समस्या को दूर करने के लिए घटना के दूसरे दिन 26 सितंबर को जिलाधिकारी पवनीत कौर ने 3 से 4 दिन में सुधारने के निर्देश दिए थे। एसएनसीयू के जिस वार्ड में आग लगी उसे फिलहाल बंद रखा है और नवजात बच्चों का दूसरी जगह उपचार किया जा रहा है।
 

Created On :   22 Oct 2022 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story