ठीक नहीं, मिश्रित खुराक के पक्ष में नहीं है पूनावाला

No, Poonawalla is not in favor of mixed dosage
ठीक नहीं, मिश्रित खुराक के पक्ष में नहीं है पूनावाला
वैक्सीन का कॉकटेल ठीक नहीं, मिश्रित खुराक के पक्ष में नहीं है पूनावाला

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  कोरोनारोधी टीके की मिश्रित खुराक के फायदेमंद होने की चर्चा के बीच कोविशील्ड टीका बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के चेयरमैन डॉ साइरस पूनावाला कहा है कि वह कोरोना वायरस के दो अलग-अलग टीकों की खुराक देने के पक्ष में नहीं हैं।   एसआईआई के प्रमुख पूनावाला ने शुक्रवार को पुणे में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त करने के बाद पत्रकारों बातचीत में कहा कि मैं दो अलग-अलग टीकों को मिलाने के विरुद्ध हूं। दो भिन्न टीकों को मिलाने की कोई जरूरत नहीं है। उनसे एक ही व्यक्ति को कोविशील्ड और कोवैक्सीन की दो अलग-अलग खुराक देने से रोग प्रतिरोधक क्षमता और बेहतर होने की धारणा के संबंध में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईसीएमआर) के एक अध्ययन के बारे में पूछा गया था।

पूनावाला ने कहा-अगर कॉकटेल टीके लगाये जाते हैं और परिणाम अच्छे नहीं आते तो एसआईआई कह सकता है कि दूसरा टीका सही नहीं था। इसी तरह दूसरी कंपनी कह सकती है कि आपने सीरम के टीके को मिला दिया इसलिए अपेक्षित परिणाम नहीं मिले। उन्होंने कहा कि हजारों प्रतिभागियों के बीच परीक्षण में इस संबंध में प्रभाव साबित नहीं हुए हैं। आईसीएमआर ने एक अध्ययन में कहा कि दोनों टीकों की अलग-अलग खुराक लगवाने से प्रतिरोधक क्षमता बेहतर हो जाती है। इसमें 98 लोगों को शामिल किया गया था जिनमें उत्तर प्रदेश के 18 वे लोग भी थे जिन्होंने पहली खुराक कोविशील्ड की लगवाई थी और अनजाने में दूसरी खुराक उन्हें कोवैक्सीन की लगा दी गयी।
 

Created On :   13 Aug 2021 8:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story