पारडी-कलमना पुल ढहने के 39 दिन बाद भी नहीं आई रिपोर्ट

No report came even after 39 days of Pardi-Kalmana bridge collapse
 पारडी-कलमना पुल ढहने के 39 दिन बाद भी नहीं आई रिपोर्ट
उदासीनता  पारडी-कलमना पुल ढहने के 39 दिन बाद भी नहीं आई रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पारडी-कलमना पुल हादसे के 39 दिन बाद भी  स्पैन के धराशायी होने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। एनएचएआई के दिल्ली मुख्यालय से अब तक जांच रिपोर्ट नहीं मिली है। हालांकि अंतरिम रिपोर्ट में पुलिया के गिरने का कारण घटना के वक्त स्पैन के ऊपरी हिस्से में मूवमेंट बताया गया है। यह मूवमेंट किस प्रकार की थी तथा भारी-भरकम स्पैन अचानक कैसे जमींदोज हो गया, यह रहस्य अब तक बना हुआ है। दूसरी ओर परिपूर्ण जांच रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण पुलिया का निर्माण कार्य अटका हुआ है। तकरीबन 10 दिन पहले ही क्षतिग्रस्त स्पैन को हटाया जा चुका है। अधिकारियों के मुताबिक जब तक जांच रिपोर्ट नहीं मिलती तथा मुख्यालय से पुलिया निर्माण कार्य शुरू करने के आदेश प्राप्त नहीं होते, तब तक काम शुरू नहीं किया जा सकता। जांच रिपोर्ट को लेकर एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारियों में भी हलचल मची हुई है।

गिर सकती है गाज
19 अक्टूबर की रात तकरीबन 9.20 बजे  निर्माणाधीन पारडी-कलमना पुलिया का एक स्पैन अचानक गिर गया था। इस हादसे में पिलर क्र. 7-8 व 9 को नुकसान पहुंचा है। 30 मीटर लंबे इस स्पैन के गिरने के बाद एनएचएआई मुख्यालय के दो दलों द्वारा घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की गई। हालांकि अब तक इस हादसे का स्पष्ट कारण ज्ञात नहीं हो सका है। चर्चा है कि निर्माण कार्य के दौरान बरती गई लापरवाही की वजह से ही हादसा हुआ। इस प्रकार हुई लापरवाही को लेकर एनएचएआई मुख्यालय द्वारा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। हालांकि पहले ही इस प्रकल्प के इंचार्ज को हटाया जा चुका है। एनएचएआई के प्रादेशिक अधिकारी राजीव अग्रवाल ने बताया कि जांच रिपोर्ट व मुख्यालय से आदेश मिलने के बाद ही पुलिया निर्माण का काम शुरू किया जाएगा। 
 

Created On :   27 Nov 2021 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story