सुविधा नहीं मुसीबत बनी सीसी रोड , पहली बारिश में ही बही

No trouble, CC Road, broken in first rain
सुविधा नहीं मुसीबत बनी सीसी रोड , पहली बारिश में ही बही
सुविधा नहीं मुसीबत बनी सीसी रोड , पहली बारिश में ही बही

डिजिटल डेस्क,शहडोल। लंबी दूरी को आसान बनाने के लिए कटनी उमरिया शहडोल अनूपपुर होते हुए छत्तीसगढ़ की सीमा तक बनाई गई प्रदेश की पहली सीसी रोड पहली बारिश भी नहीं झेल पाई। प्रदेश सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए सड़क बनवाई थी लेकिन तकनीक और गुणवत्ता के अभाव में सड़क ने दम तोड़ दिया।

सड़क पर सीमेंट और गिट्टी उखड़ने की वजह से लोगों की सुविधा के लिए बनाई गई सड़क परेशानी बनती जा रही है। वजह यह भी है कि निर्माण के दौरान एजेंसी की कार्यप्रणाली पर प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों ने नजर नहीं रखी। रात के वक्त तेज रफ्तार वाहन इन पर से गुजरने के बाद अनहोनी का शिकार हो जाते हैं। दोनों ओर सर्विस रोड में छोटी गिट्टी अथवा स्टोन डस्ट नहीं डाली गई। ऐसी स्थिति में कई स्थानों पर सड़क का कटाव होने लगा है। निजी वाहनों के अलावा 10 चका और टेलर वाहन भी यहां से गुजरते हैं।

बकहो-कोतमा रोड और मार्केट एरिया में निर्माण से पहले भू-अधिग्रहण प्रक्रिया के बाद और दूकान और मकान के एवज में क्षतिपूर्ति मुआवजा संबंधितों को नहीं मिल पाया है। मंगली बाजार के पास ओपीएम कालोनी के सामने स्ट्रीट लाइट नहीं है। पाइप लाइन बिछाने का काम भी वारिस के पहले पूरा नहीं हो पाया। इस ओर कलेक्टर का ध्यान आकर्षण करते हुए संबंधित निर्माण एजेंसी की शिकायत की गई है।

Created On :   15 July 2017 9:57 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story