- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- No vaccination of 45 plus in Nagpur even today
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में आज भी 45 प्लस का टीकाकरण नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में 45 प्लस वालों का टीकाकरण मंगलवार 11 मई को भी बंद रहेगा। टीकाकरण बंद रहने से नाराज भाजपा पार्षद एड. संजय बालपांडे ने आरोप लगाया कि मनपा प्रशासन ने नियोजन नहीं करने का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। पार्षद बालपांडे ने कहा कि मनपा प्रशासन की तरफ से 45 प्लस वालों के लिए 11 मई को भी टीकाकरण बंद रहने की सूचना दी गई है। इस बारे में मनपा के अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी से संपर्क करने की कोशिश की तो प्रतिसाद नहीं मिला। उन्होंने कहा कि 10 मई को भी टीकाकरण केंद्र बंद थे। इस तरह केंद्र बंद रहेंगे, तो 45 प्लस वालों ने कहां टीका लगाना चाहिए। जिन लोगों के दूसरे डोज का समय हो गया है, उनके लिए मनपा को विशेष व्यवस्था करनी चाहिए।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर : 50% हेल्थ केयर वर्कर्स ने नहीं लिया दूसरा डोज
दैनिक भास्कर हिंदी: फिर नागपुर आने वाले चार उड़ानें रद्द, यात्री हो रहे परेशान
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में मृतकों का आंकड़ा 8142 पर पहुंचा, रिकवरी दर 86.00%
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में रिकवरी बढ़ी, लेकिन संक्रमण का खतरा बरकरार
दैनिक भास्कर हिंदी: चावल विक्रेताओं को राहत , कर्नाटक के जेएमएफसी कोर्ट का आदेश नागपुर खंडपीठ ने पलटा