- Home
- /
- हाईकोर्ट की रोक के बाद भी आ रही...
हाईकोर्ट की रोक के बाद भी आ रही डीजे की आवाज, परीक्षार्थी परेशान

डिजिटल डेस्क छतरपुर/घुवारा। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं इन दिनों संचालित हो रही हैं। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को तैयारी करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसको देखते हुए हाईकोर्ट ने डीजे साउंड बजाने पर रोक लगायी है, लेकिन हाईकोर्ट की रोक के बाद भी डीजे का शोर जारी है। परीक्षार्थियों के अभिभावकों द्वारा इसकी शिकायत संबंधित थाने में की, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने से उनमें आक्रोश है।
बैठक में दिए थे सख्त निर्देश-
उल्लेखनीय है कि हाईकोट द्वारा बच्चो की पढ़ाई पर किसी प्रकार का कोई असर न पड़े जिसके तहत सभी जिले के कलेक्टरो को आदेशित किया है। आदेश पर कलेकटर एवं पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त थाना प्रभारियो की बैठक लेकर तेज गति से साउंड बॉक्सों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
पुलिस दे रही संरक्षण-
लोगों का आरोप है कि घुवारा चौकी की कमान अजान सिहं लोधी को सौपी गई थी जो सूत्रो के मुताबिक राजनैतिक संरक्षण से बास्ता रखते है जिसके चलते अपनी खुलेआम गुंडागर्दी पर उतारू है। लोगों का कहना है कि इस संबंध में जब चौकी प्रभारी से शिकायत की गई, तो उनके द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण डीजे साउंड संचालकों के हौसले बुलंद हैं।
एसपी ने कहा होगी कार्रवाई-
जब इस सबंध में एसपी तिलक सिहं से बात की तो उनका कहना है कि परीक्षा के दौरान डीजे साउंड बॉक्स पूरी तरह प्रतिबंध किए गए हैं। यदि चौकी प्रभारी कार्रवाई नहीं करता है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर से करेंगे शिकायत-
बताया जाता है कि लोगों ने कलेक्टर से इस पूरे मामले की शिकायत करने की बात कही है। लोगों का कहना है कि फिलहाल तहसीलदार त्रिलोक सिंह पोसाम से इस संबंध में चर्चा की है। उनका कहना है कि साउंड संचालक के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। इसके साथ ही कलेक्टर सर को भी इसकी जानकारी दी जाएगी।
Created On :   3 March 2019 7:26 PM IST