- Home
- /
- रेत व्यवसायियों से फिरौती...
रेत व्यवसायियों से फिरौती मांगनेवाले नामजद

डिजिटल डेस्क, वरुड (अमरावती)। पिछले एक माह से चल रहे रेती व्यवसायियों का विवाद पुलिस तक पहुंच गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कुछ पत्रकारों पर तथा दूसरी शिकायत पर रेती व्यवसायियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक वरुड शहर के शनिवारपेठ निवासी सचिन वामनराव आंजीकर (40) द्वारा वरुड थाने में दर्ज की शिकायत के मुताबिक 15 मार्च की रात 12 बजे के दौरान ऐहफाज पहलवान (40), शोएब (42), शब्बु शुद्दीन जीराउद्दीन काजी उर्फ शम्मकु काजी सहित तीन अन्य लोग अचानक मारने के लिए दौड़े। इन लोगों ने मारपीट कर सचिन आंजीकर के पास का सोने का गणेशजी का लॉकेट और अंगूठी झपट ली। जिसकी कीमत 20 हजार रुपए है।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन रेत तस्करों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद रेती माफियाओं ने भी बुधवार 13 अप्रैल को सुबह पत्रकार सहित अन्य दो के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नाजीमोद्दीन रियाजोद्दीन (34) नामक टिप्पर चालक द्वारा दर्ज की गई शिकायत में उसने आरोप किया है कि शोएब अहमद एजाज अहमद के ट्रक पर वह काफी समय से चालक के रूप में काम करता है। पिछले एक साल से अमरावती से मध्यप्रदेश के संसर की रेतघाट से वह रेती लाने का काम करता है। उसे एक माह पूर्व वरुड शहर के सचिन आंजीकर, योगेश ठाकरे, निलेश लोणकर, महेश पंडित और संजय कारलावे ने संसर से रेती भरकर अमरावती की तरफ जाते समय पांढुर्णा चौक पर ट्रक रोककर प्रतिमाह 30 हजार रुपए फिरौती देने की मांग की थी। पश्चात दूसरी दफा मुलताई चौक परिसर में ट्रक रोककर धमकाया गया।
बात न बनने पर इन सभी ने 12 मार्च को वापस इस ट्रक को रोककर कैबिन में चढ़कर चाकू निकालकर धमकी दी आैर सचिन आंजीकर ने शिकायतकर्ता की जेब से 20 हजार रुपए जबरदस्ती निकाल लिए। जब वरुड थाना शिकायत करने गए तब सभी आरोपियोंं ने शिकायत वापस लेने और पैसे लौटाने का आश्वासन दिया। लेकिन पैसे वापस नहीं मिले। आखिरकार बुधवार 13 अप्रैल को दर्ज की गई शिकायत के आधार पर वरुड पुलिस ने सचिन आंजीकर, योगेश ठाकरे, निलेश लोणकर, महेश पंडित व एक अन्य के खिलाफ धारा 341, 344, 395, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Created On :   14 April 2022 3:23 PM IST