- Home
- /
- मोबाइल थमाकर नाबालिग पर अत्याचार...
मोबाइल थमाकर नाबालिग पर अत्याचार करनेवाला नामजद

डिजिटल डेस्क, धामणगांव रेलवे (अमरावती)। धामणगांव रेलवे की एक 11 वर्षीय बालिका को मोबाइल देने के बाद उस पर लैंगिक अत्याचार किया गया। घटना उजागर होने के बाद चाइल्ड लाइन के माध्यम से आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक धामणगांव रेलवे तहसील की कक्षा 6वीं की एक छात्रा को आनंद गवारले (32) नामक युवक नराधम ने एक मोबाइल दिया। उस मोबाइल पर इस आरोपी ने 80 से अधिक एसएमएस किए। इसके पश्चात उससे वह बातचीत भी करने लगा था। जब इस पीड़िता के घर पर परिवार का कोई सदस्य नहीं था तब आरोपी ने उसके घर में घुसकर लैंगिक अत्याचार किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। दो दिन पूर्व पीड़िता की मां को इस घटना का पता चलने पर उसने चाइल्ड लाइन की सहायता ली। केंंद्र समन्वयक अमित प्रकाश कपूर, समुपदेशक सपना गजभिये ने जानकारी मिलते ही मंगरुल दस्तगीर थाना पहुंचकर पीड़िता की मां की सहायता से शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 व पॉक्सो की धारा 4, 6 के तहत मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार बताया जाता है। मामले की जांच थानेदार सूरज तेलगोटे कर रहे हैं।
Created On :   6 May 2022 2:34 PM IST