- Home
- /
- महापौर चुनाव के लिए कल नामांकन, 5...
महापौर चुनाव के लिए कल नामांकन, 5 को मतदान

डिजिटल डेस्क, नागपुर । संदीप जोशी और मनीषा कोठे द्वारा महापौर-उपमहापौर पद से इस्तीफा देने के बाद नये सिरे से चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। नये महापौर-उपमहापौर पद के लिए 5 जनवरी को चुनाव होंगे। इसके लिए 30 दिसंबर को नामांकन किए जाएंगे। बुधवार, 30 दिसंबर को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक मनपा मुख्यालय स्थित स्थायी समिति सभागृह में नामांकन स्वीकार किए जाएंगे। पश्चात 5 जनवरी को मनपा की चुनाव विशेष सभा में महापौर-उपमहापौर चुनाव होगा। सुबह 11 बजे सभा शुरू होगी। फिलहाल तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए सभा को ऑफलाइन लेने का निर्णय लिया गया। इसके पहले मनपा की सभी सभाएं ऑनलाइन हुई हैं। जिसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी समस्या सहित अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इन अनुभवों को देखते हुए महापौर-उपमहापौर चुनाव को ऑफलाइन लेने का निर्णय हुआ। सदस्यों को सभा में उपस्थित रहकर वोटिंग में हिस्सा लेना होगा, लेकिन सभी को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का सख्ती से पालन करना होगा।
उप-महापौर को लेकर सहमति नहीं
गौरतलब है कि, 13-13 महीने का कार्यकाल पूरा होने के बाद 21 दिसंबर को महापौर संदीप जोशी और उ-पमहापौर मनीषा कोठे ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दिया था। पार्टी में इसे लेकर पहले से समझौता हुआ है। इसके अनुसार दयाशंकर तिवारी अगले महापौर होंगे। हालांकि, उप-महापौर के नाम पर अभी भी पार्टी में सहमति नहीं बनी है। प्रवीण दटके के बाद महापौर पद फिर एक बार मध्य नागपुर को मिला है। ऐसे में उप-महापौर किस क्षेत्र को मिलता है, यह देखना दिलचस्प होगा। मनीषा कोठे पूर्व नागपुर से होने के कारण इस बार उप-महापौर नये क्षेत्र से होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Created On :   29 Dec 2020 3:52 PM IST