- Home
- /
- डस्टबिन न रखनेवाले दुकानदारों के...
डस्टबिन न रखनेवाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मनपा क्षेत्र के दुकान संचालकों को अपनी दुकान के सामने गीला व सूखा कचरा जमा करने डस्टबिन रखना अनिवार्य किए जाने के बावजूद आदेश का उल्लंघन करने और प्लास्टिक कैरीबैग का इस्तेमाल करनेवाले दुकान संचालक पर मनपा के सहायक आयुक्त व स्वास्थ्य अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूल किया गया है। मनपा क्षेत्र के सभी दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठान के सामने गीला व सूखा कचरा जमा करने दो डस्टबिन का इस्तेमाल करने तथा प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग का इस्तेमाल न करने की चेतावनी दिए जाने के बावजूद अनेक दुकानदार इन आदेशों का उल्लंघन कर रहे हंै। ऐसे दुकानदारों पर मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर के निर्देश पर वैद्यकीय अधिकारी तथा उपायुक्त डॉ. सीमा नेताम के मार्गदर्शन में सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे व स्वास्थ्य अधीक्षक एकनाथ कुलकर्णी के नेतृत्व में निरीक्षक विजय बुरे, धनीराम कलोसे के दल ने मंगलवार को राजापेठ जोन कार्यालय अंतर्गत बापट चौक, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक परिसर में प्लास्टिक जब्ती व डस्टबिन बाबत अभियान चलाया। इस अभियान के तहत हॉकर्स, रेस्टाॅरेंट तथा अन्य दुकानों की जांच की तब तीन दुकान संचालकों द्वारा डस्टबिन का इस्तेमाल न करने पर प्रत्येकी 500 रुपए जुर्माना वसूल किया गया और उन्हें दो डस्टबिन रखने की कड़ी सूचना दी गई। इसी तरह कृपा स्टेशनरी एंड जनरल के संचालक द्वारा प्लास्टिक कैरीबैग का इस्तेमाल किए जाते पाने पर उनसे 5 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। यह कार्रवाई शहर के विभिन्न इलाकों में हर दिन चलनेवाली है।
Created On :   7 Sept 2022 3:14 PM IST