गंगाझरी स्टेशन में किया जाएगा नॉन इंटर कनेक्टिविटी का कार्य

Non inter connectivity work will be done at Gangajhari station
गंगाझरी स्टेशन में किया जाएगा नॉन इंटर कनेक्टिविटी का कार्य
गोंदिया गंगाझरी स्टेशन में किया जाएगा नॉन इंटर कनेक्टिविटी का कार्य

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। राजनांदगांव-कलमला रेल मार्ग पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एक महत्वपूर्ण तथा व्यस्त रेल मार्ग है, जो इस पूरे क्षेत्र को उत्तर भारत से जोड़ती है। परिचालन को और भी सुचारू तथा नई ट्रेनों के मार्ग प्रशस्त करने के लिए नई लाइनों का निर्माणकार्य किया जा रहा है। इससे आधारभूत संरचना के विकास के साथ नई यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ यात्री ट्रेनें भी प्रभावित नहीं होगी। इसी दिशा में सक्रिय रूप से कार्य करते हुए राजनांदगांव से कलमना के बीच तीसरी लाइन का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत राजनांदगांव-कलमना सेक्शन के गंगाझरी रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए नॉनइंटर लॉकिंग का कार्य किया जाएगा।  बता दें कि राजनांदगांव-कलमना रेलमार्ग की लंबाई 228 किमी है। जिसके विभिन्न स्टेशनों को तीसरी लाइन से जोड़ा भी जा चुका है। इस कार्य को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। नागपुर मंडल के गंगाझरी स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी अंतर्गत नान इंटरलाकिंग का कार्य 24 फरवरी को सुबह 10 से रात 10 बजे अर्थात 12 घंटों तक किया जाएगा। इसमें किसी भी यात्री ट्रेन को कैंसल, रेगुलेशन, रिशिड्यूलिंग, शॉर्ट टर्मिनेटिंग, डाइवर्जिंग नहीं किया जा रहा है। इसके तहत नान इंटरलॉकिंग कार्य 1 दिन में किया जाएगा।

Created On :   16 Feb 2023 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story