- Home
- /
- शिक्षकेतर कर्मचारियों का कामबंद...
शिक्षकेतर कर्मचारियों का कामबंद आंदोलन

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। विभिन्न मांगों को लेकर पूरे राज्य के महाविद्यालयीन और विद्यापीठीय शिक्षकेतर कर्मचारियों ने कामबंद आंदोलन शुरू किया है। मांगे मंजूर करने तक कामबंद आंदोलन शुरू रहेगा, ऐसी चेतावनी जनता महाविद्यालयीन शिक्षकेतर कर्मचारी संगठन ने आयोजित पत्रपरिषद में दी है। महाराष्ट्र राज्य महाविद्यालयीन और विद्यापीठीय सेवक संयुक्त कृति समिति की अपील पर चंद्रपुर, गड़चिरोली जिले के वरिष्ठ महाविद्यालय तथा गोंडवाना विद्यापीठीय शिक्षकेतर कर्मचारी इस आंदोलन में शामिल हुए हैं। मांगों को मंजूर करने तक कामबंद आंदोलन शुरू रहेगा, ऐसी चेतावनी महाराष्ट्र राज्य अशासकीय महाविद्यालयीन शिक्षकेतर कर्मचारी संगठन के कार्याध्यक्ष गजानन काले, प्रशांत रंदई, सचिन सुरवाडे, सूर्यभान कन्नाके, जयेश बेले, विप्रा पाटील, विजय ठाकरे, राजू हेडावू ने दी है।
Created On :   24 Dec 2021 6:43 PM IST