एयरलिफ्ट करके भारत लाए गए विद्यार्थियों में जिले का कोई नहीं

None of the districts students brought to India by airlift
एयरलिफ्ट करके भारत लाए गए विद्यार्थियों में जिले का कोई नहीं
नागपुर एयरलिफ्ट करके भारत लाए गए विद्यार्थियों में जिले का कोई नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग के कारण नागपुर जिले के 35 विद्यार्थी यूक्रेन में फंसे हैं। भारत सरकार की तरफ से वहां फंसे जिन विद्यार्थियों को एयरलिफ्ट करके देश में लाया गया है, उनमें जिले का एक भी विद्यार्थी नहीं है। इस बीच, यूक्रेन में फंसे जिले के विद्यार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 
जिला प्रशासन से जिन विद्यार्थियों के पालक संपर्क कर रहे हैं, उन विद्यार्थियों के नाम जिला प्रशासन की तरफ से राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष मुंबई भेजे जा रहे हैं। जिला प्रशासन की तरफ से जारी नियंत्रण कक्ष क्र. 0712-2562668 व हेल्पलाइन नं. 1800118797 (टोल फ्री) पर संपर्क किया जा सकता है। यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों को लेकर भारत सरकार के मिशन के तहत एक फ्लाइट मुंबई व दूसरी फ्लाइट दिल्ली पहुंची। जिला प्रशासन की तरफ से बताया गया कि इसमें नागपुर जिले के किसी विद्यार्थी के शामिल होने की जानकारी नहीं है। 
 

Created On :   28 Feb 2022 12:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story