भेड़-बकरियां ही नहीं, जंगली सूअरों का भी हो निर्यात : BJP विधायक

Not only sheep should also export of wild pigs - MLA Deshmukh
भेड़-बकरियां ही नहीं, जंगली सूअरों का भी हो निर्यात : BJP विधायक
भेड़-बकरियां ही नहीं, जंगली सूअरों का भी हो निर्यात : BJP विधायक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पशुपालन को खेती समान व्यवसाय बनाने के आह्वान के साथ सरकार की भेड़-बकरी निर्यात करने की योजना पर भाजपा विधायक डॉ. आशीष देशमुख ने यह कहकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि विदर्भ में खेतों को नुकसान पहुंचा रहे जंगली सूअरों का भी निर्यात किया जाना चाहिए। विधायक ने कहा, जंगली सूअरों के कारण ग्रामीण किसान हलाकान हैं। सूअर निर्यात से किसानों को अतिरिक्त आय होने के साथ ही जान-माल  के नुकसान से भी बचाव होगा। गौरतलब है कि, शनिवार को भेड़-बकरी की पहली खेप नागपुर विमानतल से खाड़ी देशों को जाने वाली थी।

योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी, वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु उपस्थित रहने वाले थे। अपरिहार्य कारणों से सरकार की इस योजना को रद्द कर दिया गया है। नागपुर से 3 माह में अनुमानित 80 हजार से 1 लाख भेड़-बकरी का निर्यात होने वाला है। विधायक देशमुख के अनुसार जंगली पशुओं से खेतों को काफी नुकसान हो रहा है। पशुओं के भय के कारण किसान खेतों में नहीं जा पाते हैं। कई एकड़ जमीन पर फसल तक नहीं लगायी जाती है। किसानों को आत्महत्या करना पड़ती है। राज्य में गोहत्या बंदी कानून लागू है। वन्यजीवों के शिकार पर बंदी से जंगली सूअर की संख्या बढ़ी है। कृषि उपज को संरक्षण देने की आवश्यकता है। ऐसे में सूअर का निर्यात किया जाना चाहिए।

शिकार मामले में चर्चा में रहे हैं विधायक
सरकार के विरोध में नीतिगत मामलों को लेकर अक्सर तंज कसने वाले भाजपा विधायक डॉ. अाशीष देशमुख खेती के संरक्षण मामले को लेकर पहले भी चर्चा में रहे हैं। किसानों के साथ वन्यपशुओं का शिकार करने के मामले में उनकी तस्वीर सामने आयी थीं। उनकी शिकारी की भूमिका को लेकर भाजपा व सरकार पर भी विरोधियों ने सवाल दागे थे। फिलहाल विधायक देशमुख अपनी ही सरकार के विरोध में यात्रा व धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। पशुधन निर्यात को लेकर उनके बयान पर उनकी पार्टी व सरकार के किसी प्रतिनिधि की ओर से जवाब नहीं आया है।

Created On :   1 July 2018 4:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story