- Home
- /
- 24 अप्रैल तक परिचालन नहीं, 23...
24 अप्रैल तक परिचालन नहीं, 23 ट्रेनें रद्द, 7 ट्रेनों के रूट में बदलाव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सिकंदराबाद डिवीजन अंतर्गत काजीपेठ-बल्लारशाह सेक्शन के कोलनूर-पोटकापल्ली के बीच प्री–नॉन इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग व तकनीकि कार्य के चलते इस रूट पर 19 से 24 अप्रैल के बीच परिचालित 23 ट्रेनों को रद्द किया गया है। कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। जानकारी के अनुसार इनमें ट्रेन संख्या-02787 सिकंदराबाद-दानापुर, 02788 दानापुर-सिकंदराबाद, 02511 गोरखपुर-कोचुविली, 02512-कोचुवेली-गोरखपुर, 02522 एर्नाकुलम-बरौनी, 06249 यशवंतपुर-निजामुद्दीन, 06250 निजामुद्दीन-यशवंतपुर, 02251 यशवंतपुर-कोरबा, 02252 कोरबा-यशवंतपुर, 02684 लखनऊ-यशवंतपुर, 05023 यशवंतपुर-गोरखपुर, 05024 गोरखपुर-यशवंतपुर, 06078 निजामुद्दीन कोयम्बतूर, 02285 सिकंदराबाद-निजामुद्दीन, 02286 निजामुद्दीन-सिकंदराबाद, 07007 सिकंदराबाद-दरभंगा, 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद, 06787 तिरुनेलवेली-एसवीडी कटरा, 06788 एसवीडी कटरा-तिरुनेलवेली, 06167 त्रिवेंद्रम-निजामुद्दीन, 06168 निजामुद्दीन त्रिवेंद्रम, 02647 कोरबा-कोचुवेली, 02648 कोचुवेली-कोरबा का समावेश है।
इन ट्रेनों का रूट बदला : इसके अलावा 7 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। इनमें 02791 दानापुर-सिकंदराबाद, 02792 सिकंदराबाद-दानापुर, 02589 गोरखपुर-सिकंदराबाद, 02592 यशवंतपुर-गोरखपुर, 02805 विशाखापट्टनम-नई दिल्ली व 02806 नई दिल्ली- विशाखापट्टनम शामिल है।
यह ट्रेनें नागपुर से नहीं गुजरेंगी : ट्रेन संख्या-02791 व 02792 चंद्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, बैतूल व घोड़ाडोंगरी स्टेशन से नहीं गुजरेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या-02589 व 02592 बल्लारशाह, चंद्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, आमला, बैतूल व घोड़ाडोंगरी स्टेशन से, ट्रेन संख्या 02805 व 2806 बल्लारशाह व चंद्रपुर स्टेशन से नहीं गुजरेंगी।
Created On :   20 April 2021 3:12 PM IST