- Home
- /
- दो हजार नहीं बल्कि 200 रुपए के नोट...
दो हजार नहीं बल्कि 200 रुपए के नोट सबसे ज्यादा चलन में!

डिजिटल डेस्क, अमरावती। रोजमर्रा के जीवन में प्रत्येक गतिविधियों के लिए पैसों की जरूरत होती है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए सभी नोट कागज के होने से इस्तेमाल के दौरान कई बार नोट कट—फट जाते हैं, या फिर ऐसे हालत में पहुंच जाते हैं जो इस्तेमाल में नहीं लाए जा सकते हैं। इन नोटों को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों के माध्यम से वापस लिया जाता है और इनके बदले धारक को दूसरे नोट जारी किए जाते हैं। इस वर्ष अमरावती जिले में धारकों द्वारा बैंकों में जमा कराए गए खराब नोटों की कुल रकम 2 करोड़ 31 लाख 39 हजार बताई गई है।
स्थानीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय मुख्यालय द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक 2.31 लाख से अधिक की कीमत के जो नोट बैंकों को लौटाए गए हैं, उनमें दो हजार के नोटों की संख्या केवल 83 है। दूसरे नोटों की तुलना में दो हजार के नोट अधिक चलन में न होने के कारण इनके खराब होने की स्थिति भी काफी कम दिखाई पड़ती है। जबकि सबसे ज्यादा 200 रुपए के नोट सड़ी-गली अवस्था में बैंकों को लौटाए गए हैं। खराब 200 रु. के नोटों की कुल कीमत 88 लाख 91 हजार बताई गई है। जबकि 500 रुपए के खराब नोट की कीमत इससे थोड़ी ही कम 79 लाख बताई गई है। 100 और 500 रु. के नोटों के खराब होने का प्रमाण 200 के नोटों की तुलना में कम रहा है। 100 रु. के नोटों में एक विशेष बात यह रही है कि पुराने डिजाइन के नोटों के खराब होने का प्रमाण कम रहा है, जबकि नए नोट अधिक मात्रा में खराब हुए हैं। अमरावती जिले में सभी निजी व सरकारी बैंक अपने यहां जमा होने वाले फटे-कटे नोटों को एसबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से बदलवाने का काम करते हैं। इन नोटों को बदलने से पहले बैंकों को धारक सहित सभी जानकारियां, भारतीय रिजर्व बैंक के पोर्टल पर उपलब्ध करानी होती हैं।
छोटे नोटों की मांग अधिक : एक ओर जहां बड़े नोट खराब होने के कारण बैंकों को लौटाए जा रहे हैं, तो वहीं इस बीच जिले के सभी सरकारी और निजी बैंकों के माध्यम से खाताधारकों की मांग पर बड़े स्तर पर 10, 20 और 50 के नोट बांटे गए हैं। एक वर्ष के दौरान अमरावती जिले में 19 करोड़ से अधिक कीमत के छोटे नोट बैंकों द्वारा विशेष आवेदन के तहत मंगवाए गए हैं।
दो सौ के नोटों का अधिक चलन : क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से बताया गया है कि इस वक्त अमरावती जिले में 500, 100 और 2000 रुपए के नोटों की तलना में 200 रुपए की नोटों का चलन काफी अधिक है। बैंकों द्वारा भी 200 के नोट कैश काउंटर से बांटे जा रहे हैं। यही वजह है कि इस नोट में खराबी भी अधिक पाई जा रही है।
Created On :   21 March 2022 3:17 PM IST