- Home
- /
- सदावर्ते की घर से मिली नोट गिनने की...
सदावर्ते की घर से मिली नोट गिनने की मशीन

डिजिटल डेस्क,मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के घर के बाहर प्रदर्शन से जुड़े मामले में आरोपी वकील गुणरत्न सदावर्ते की मुश्किलें बढ़ सकती है। पुलिस ने इस मामले में सदावर्ते की हिरासत की मांग को लेकर गिरगांव कोर्ट में आवेदन दायर किया है। जिसमें पुलिस ने मांग की है कि उसे इस मामले की जांच के दौरान कई संदिग्ध चीजे मिली है। जिनकी जांच के लिए सदावर्ते को दोबारा पुलिस हिरासत में भेजा जाए।
पुलिस की ओर से पैरवी कर रहे सरकारी वकील प्रदीप घरत ने दावा किया है कि जांच के दौरान पुलिस को सदावर्ते की घर से नोट गिनने की मशीन मिली है। इसके अलावा सदावर्ते के घर से कई संदिग्ध दस्तावेज मिले है। उन्होंने कहा कि सदावर्ते ने केरल से 23 लाख रुपए की कार खरीदी थी। इसके लेने-देन को लेकर जांच करनी है। इसलिए सदावर्ते को दोबारा पुलिस हिरासत में भेजा जाए। न्यायाधीश ने बुधवार को इस मामले की सुनवाई रखते हुए सदावर्ते को कोर्ट में हाजिर करने का निर्देश दिया है। इससे पहले सतारा में दर्ज एक मामले को लेकर वहां की अदालत ने सदावर्ते को न्यायिक हिरासत में भेजा था।
Created On :   19 April 2022 9:05 PM IST