- Home
- /
- 58 कोचिंग क्लासेस के संचालकों को...
58 कोचिंग क्लासेस के संचालकों को फायर ऑडिट के लिए नोटिस

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शिवाजी कॉम्प्लेक्स में लगी आग की घटना के बाद मनपा प्रशासन कोचिंग क्लास संचालकों के खिलाफ सख्त हो गया। कोरोना काल से पूर्व से फायर ऑडिट न करने वाले 110 संचालकों पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है। अब तक शहर के 58 कोचिंग क्लास संचालकों को नोटिस भेजे गए हैं। अन्यों को भी नोटिस देना जारी है। उल्लेखनीय है कि पिछले माह शहर के एसटी डिपो रोड स्थित शिवाजी कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर एक डॉक्टर के बंद दवाखाने में भीषण आग लग गई थी। कॉम्प्लेक्स में और भी कोचिंग क्लासेस हैं और फर्नीचर की दुकान भी है। उस समय दूसरी मंजिल पर चल रही कोचिंग क्लास में 200 विद्यार्थी मौजूद थे। किसी तरह विद्यार्थियों को पीछे के रास्ते से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन घटना के समय मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने गंभीरता से ध्यान लगाए हुए थे और अपने अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजकर पल-पल की जानकारी ले रहे थे। उनका मकसद कोचिंग क्लास के सभी विद्यार्थियों को सुरक्षित बाहर निकालना था क्योंकि ऐसी ही एक घटना गुजरात के सूरत में कोरोनाकाल के पूर्व घटित हुई थी। घटना के बाद ही राज्य में सभी कोचिंग क्लासेस वालों के खिलाफ शासन व प्रशासन सख्त हुआ था।
तैयार की थी 110 कोचिंग क्लासेस की सूची : उस वक्त मनपा प्रशासन द्वारा शहर के 110 कोचिंग क्लासेस संचालकों की सूची तैयार की गई थी और फायर ऑडिट व विद्यार्थियों को ऐसी कोई घटना घटित होने पर सुरक्षित बाहर निकलने का मार्ग तथा अन्य आवश्यक उपाय योजना करने कार्रवाई शुरू की गई थी, लेकिन पश्चात कोरोना संक्रमण शुरू होने से दो वर्ष तक कुछ नहीं हो पाया था। शिवाजी कॉम्प्लेक्स में आग की घटना के बाद मामला फिर गर्मा गया। तब मनपा आयुक्त डॉ. आष्टीकर ने संबंधितों को कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। मनपा के पास दो वर्ष पूर्व तैयार की गई 110 कोचिंग क्लासेस की ही सूची हैै, लेकिन वर्तमान में शहर में 150 से अधिक कोचिंग क्लासेस हैं, जो पहले की सूची है उसके मुताबिक 110 संचालकों को नोटिस देकर फायर ऑडिट कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है। मनपा आयुक्त ने यह जिम्मेदारी अग्निशमन विभाग के अधीक्षक सैयद अनवर को सौंपी है। उनके नेतृत्व में अब तक 58 कोचिंग क्लासेस संचालकों को नोटिस थमाए गए है। अन्यों को नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू है।
Created On :   28 April 2022 1:43 PM IST