- Home
- /
- साहू आत्महत्या प्रकरण में बैंक को...
साहू आत्महत्या प्रकरण में बैंक को दिया नोटिस, कर्ज के दस्तावेज लिए कब्जे में

डिजिटल डेस्क, अमरावती । मसानगंज निवासी संतोष साहू द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में खोलापुरी गेट पुलिस ने वाशिम अर्बन बैंक को नोटिस देकर कर्ज के सभी दस्तावेज कब्जे में ले लिए हैं। साथ ही इस प्रकरण में मृतक की पत्नी आैर तीनों बेटी के बयान दर्ज किए हैं। उल्लेखनीय है कि मसानगंज निवासी संतोष साहू नामक व्यवसायी ने वाशिम बैक से लिए 22 लाख के कर्ज के बाद बैंक अधिकारियों द्वारा कर्ज की किश्त अदा करने के लिए दबाव बनाया गया। इससे परेशान होकर 27 मई को खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के गड़गड़ेश्वर मंदिर रोड पर जहर गटककर खुदकुशी कर ली थी। खुदकुशी के पूर्व संतोष ने सुसाइड नोट लिख छोड़ा था। जिसमें बैंक अधिकारियों द्वारा कर्ज अदा करने दबाव के कारण घटना का उल्लेख किया था। घटना के बाद खोलापुरी गेट के थानेदार गजानन तामटे ने मृतक की पत्नी आैर तीनों बेटी के बयान दर्ज किए गए। इसके पश्चात सुसाइड नोट के आधार पर संबंधित बैंक अधिकारी को नोटिस देकर अपना बयान दर्ज करने पुलिस स्टेशन बुलाया लेकिन अब तक उनके बयान नहीं लिए जा सके हैं। पुलिस ने संतोष साहू द्वारा लिए गए कर्ज के सभी दस्तावेज पुलिस ने बैंक से जब्त कर लिए हैं।
Created On :   4 Jun 2022 3:49 PM IST