30 से अधिक अतिक्रमणकारियों को जारी किया नोटिस, सिर्फ एक पर हुई कार्रवाई  

Notice issued to more than 30 encroachers, action taken on only one
30 से अधिक अतिक्रमणकारियों को जारी किया नोटिस, सिर्फ एक पर हुई कार्रवाई  
30 से अधिक अतिक्रमणकारियों को जारी किया नोटिस, सिर्फ एक पर हुई कार्रवाई  

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कन्हान-पिपरी नगर परिषद द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सट कर अतिक्रमण में बसी अन्य दुकानों को छोड़कर केवल एक ही दुकान को तोड़ने की बात को लेकर कन्हान में राजनीति गरमाने लगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक- 44 पर महामार्ग के दोनों ओर अतिक्रमण का मकड़जाल बना हुआ है। हाल ही में ऑटोमोटिव चौक से टेकाडी तक फोरलेन का निर्माणकार्य किया गया। मार्ग के दोनों ओर बने फुटपाथ अतिक्रमण की भेंट चढ़ गए।

कन्हान के सत्रापुर निवासी मोरेश्वर खड़से एवं पूर्व जिप सदस्य अंबादास खंडारे ने राष्ट्रीय महामार्ग स्थित प्राथमिक केंद्र के पास फल की दुकान लगाई थी। अतिक्रमण की जगह पर दुकान होने के बावजूद खड़से पिछले कई साल से नियमित टैक्स का भुगतान कर रहा है। उसी जगह पर खड़से ने दुकान का पक्का निर्माणकार्य शुरू किया, लेकिन कन्हान नप प्रशासन द्वारा 9 दिसंबर को निर्माणकार्य तोड़ा गया। अन्य अतिक्रमण को छोड़कर सिर्फ एक ही दुकान तोड़ने पर विवाद उभरने लगा। हालांकि नप सूत्रों के अनुसार नप द्वारा 30 से अधिक अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया है। फिलहाल एक ही दुकान पर नप की गाज गिरने से नप के कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। 

Created On :   14 Dec 2020 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story