मनपा एक्शन मोड पर, 13 अस्पतालों को नोटिस

Notice to 13 hospitals on Manpa action mode
मनपा एक्शन मोड पर, 13 अस्पतालों को नोटिस
मनपा एक्शन मोड पर, 13 अस्पतालों को नोटिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों की लूट पर पूर्व महापौर संदीप जोशी ने आक्रामक रुख अपनाकर आंदोलन की चेतावनी देने के बाद मनपा एक्शन मोड में आ गई है।   मनपा ने 13 अस्पतालों को नोटिस जारी किया। कोरोना मरीजों की लूट पर रोक लगाने सरकार ने कठोर नियम और दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उसे नजरअंदाज कर शहर के निजी अस्पतालों में मरीजों से मनमानी रकम वसूली जा रही है। पूर्व महापौर संदीप जोशी ने इसके विरोध में कमर कसी है। अस्पतालों की लूट रोकने के लिए पीड़ित मरीजों से आगे आने का आह्वान किया था। उनके आह्वान पर प्राप्त शिकायतों की जांच-पड़ताल करने पर कुछ मरीजों के बिल कम हुए। अन्य शिकायतें अतिरिक्त आयुक्त के पास भेजकर 3 दिन में शिकायतों का निपटारा नहीं करने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। जोशी की आक्रामक रवैए के बाद मनपा प्रशासन हरकत में आया और अतिरिक्त आयुक्त जलज शर्मा ने 13 अस्पतालों को नोटिस जारी किए हैं।

इन अस्पतालों को नोटिस
-वोक्हार्ट हॉस्पिटल, शंकर नगर व गांधी नगर
-सेवन स्टार हॉस्पिटल, जगनाड़े चौक
-विवेका हॉस्टिल, सुभाष नगर
-सुश्रृत हॉस्पिटल, रामदासपेठ
-आयुष्मान हॉस्पिटल, रामदासपेठ
-अर्नेजा हॉस्पिटल, रामदासपेठ
-किंग्जवे हॉस्पिटल, कस्तूरचंद पार्क
-विम्स हॉस्पिटल, कामठी रोड
-होप हॉस्पिटल, कामठी रोड
-सेफ हैंड हॉस्पिटल, लकड़गंज
-रेडियंस हॉस्पिटल, छापरू नगर
-मेडिकेयर हॉस्पिटल, मानकापुर 
 

Created On :   8 May 2021 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story