शिवपुरी में हेलीकॉप्टर की सवारी करने पर पटवारी को नोटिस

Notice to Patwari for taking a helicopter ride in Shivpuri
शिवपुरी में हेलीकॉप्टर की सवारी करने पर पटवारी को नोटिस
म शिवपुरी में हेलीकॉप्टर की सवारी करने पर पटवारी को नोटिस

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक पटवारी को हेलीकॉप्टर की सवारी करना महंगा पड़ गया है। अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व (एसडीएम) ने इस कृत्य को अनुशासनहीनता मानते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बताया गया है कि यहां के गांधी पार्क मैदान में जैन समाज पंचकल्याणक महोत्सव आयोजित किया गया। ये महोत्सव 10 दिसंबर तक चलेगा। इस मौके पर यहां एक पटवारी अनुराग जैन ने अपने परिवार के साथ हेलीकॉप्टर में बैठकर पुष्पवर्षा की और फोटो को व्हाट्सएप ग्रुप में साझा कर दिया। इन फोटो के व्हाट्सएप पर साझा किए जाने पर प्रशासन केा पटवारी के हेलीकाप्टर की सवारी करने की खबर हुई।

पटवारी जैन द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में डाले गए फोटो के आधार पर शिवपुरी के एसडीएम गणेश जायसवाल ने उसे नोटिस थमा दिया। नोटिस में उन्होंने हेलीकॉप्टर की सवारी केा सरकारी नियमों के खिलाफ और खर्चीला बताया है। एसडीएम ने पटवारी अनुराग जैन को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इस नोटिस में कहा गया है कि हेलीकॉप्टर का उपयोग अत्याधिक महंगा और खर्चीला होता है। इसके उपयोग के लिए आपके पास धनराशि किस प्रकार उपलब्ध हुई, क्योंकि आप तृतीय श्रेणी के पटवारी के पद पर पदस्थ है। एसडीएम के नोटिस में पटवारी के इस कृत्य केा राज्य की सरकारी कर्मचारियों की नियमावली के भी खिलाफ बताते हुए दो दिन में जवाब देने केा कहा गया है। जवाब न देने पर एक पक्षीय कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है।

(आईएएनएस)

Created On :   7 Dec 2021 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story