- Home
- /
- कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, पूछताछ में...
कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, पूछताछ में कबूली और आठ चोरियां

डिजिटल डेस्क, नागपुर। तहसील पुलिस ने कुख्यात अपराधी संजोग होले (21), कोलबा स्वामी वाचनालय के पास टिमकी निवासी को गिरफ्तार किया। डकैती की तैयारी के आरोप में 22 अक्टूबर को इसके चार साथियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। तभी से संजोग फरार था।
1. 62 लाख रुपए का माल जब्त : पुलिसिया पूछताछ में संजोग से 8 मामले उजागर हुए हैं। संजोग पर 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। डकैती के प्रयास के मामले में संजोग और उसके साथियों पर पुलिस ने धारा 399, 402 व सहधारा 4/25, 135 के तहत मामला दर्ज किया था। संजोग से करीब 1 लाख 62 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। पुलिस उपायुक्त गजानन राजमाने, कोतवाली विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त संजय सुर्वे के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयेश भांडारकर, द्वितीय पुलिस निरीक्षक बबन येड़गे, सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप बागुल, उप-निरीक्षक स्वप्निल वाघ, सचिन सावरकर, हवलदार लक्ष्मण शेंडे, नायब सिपाही किशोर गरवारे, नजीर शेख, अतुल ठाकरे, सिपाही पंकज डबरे, इकबाल शेख आदि ने कार्रवाई की।
Created On :   2 Nov 2021 4:12 PM IST