कुख्यात रेत तस्कर चढ़ा वन विभाग के हत्थे 

Notorious sand smugglers caught in the hands of Forest Department
कुख्यात रेत तस्कर चढ़ा वन विभाग के हत्थे 
कार्रवाई कुख्यात रेत तस्कर चढ़ा वन विभाग के हत्थे 

डिजिटल डेस्क,  धारणी (अमरावती)। धारणी तहसील में इन दिनों रेत तस्करों ने धूम मचा रखा है। तहसील की जीवन दायिनी नदियों को रेत तस्कर अपना निशाना बना रहे हैं। ये नदी के घाट से अवैध रूप से रेत निकालकर नदी का अस्तित्व खत्म करने का काम कर रहे हैं। धारणी तहसील का कुख्यात रेत तस्कर कहे जानेवाला वनविभाग के हत्थे चढ़ गया है। प्रादेशिक वनविभाग के दस्ते ने विभाग के अधीन आनेवाली सिपना नदी से रेत तस्करी कर रहे ट्रैक्टर पर दबीश कर कार्रवाई की। इसके चलते धारणी तहसील के रेत माफियाओं में हडकंप मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते कई दिनों से धारणी तहसील में रेत तस्करी हो रही है।

प्रादेशिक वनविभाग परतवाड़ा के वनपरिक्षेत्र धारणी अंतर्गत आनेवाले खार्या बिट के चेथर गांव से बहनेवाली सिपना नदी के रेत घाट से रात के समय रेत निकाले जाने की खबर वनविभाग को मिल रही थी। जिसके बाद शनिवार 5 फरवरी की रात वनपरिक्षेत्र अधिकारी पुष्पा सातरकर, फॉरेस्ट सर्कल अधिकारी गजानन चव्हाण, वनरक्षक सुधीर मेटकर, गिरीष ठाकरे का दल घात लगाकर बैठ गया।  रात करीब 1.30 बजे ट्रैक्टर का पीछा कर धारणी गांव के वासपानी फाटे के पास रेत से लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया।   वनपरिक्षेत्र अधिकारी पुष्पा सातरकर ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर पर नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है।  
 

Created On :   9 Feb 2022 12:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story