- Home
- /
- अब 12वीं कक्षा तक छात्राएं ST बस...
अब 12वीं कक्षा तक छात्राएं ST बस में करेंगी बिल्कुल मुफ्त सफर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एसटी) की बसों में सफर करने वाले विद्यार्थियों, वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों पर मेहरबान हो गई है। एसटी महामंडल की अहिल्याबाई होलकर योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में कक्षा 12 वीं तक की छात्राओं को कॉलेज आमने-जाने के लिए अब मुफ्त में एसटी का बस का पास मिलेगा। अभी तक कक्षा 5 वीं से 10 वीं तक की छात्राओं को यह सुविधा मिल रही थी। इस योजना के जरिए कक्षा 10 वीं तक की 19 लाख 54 हजार छात्राएं और कक्षा 12वीं तक की 24 लाख छात्राओं को फायदा होगा।
सरकार ने समाज के इन तबकों को एसटी के बस किराए में दी जाने वाली सहूलियतों को बढ़ाने का फैसला किया है। मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल ने इसको मंजूरी दी। मंत्रालय में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश के परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने बताया कि एसटी की विभिन्न योजनाओं का लगभग 2 करोड़ 18 लाख लाभार्थियों को फायदा होगा। इससे एसटी महामंडल पर 1 हजार 800 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा। हालांकि अतिरिक्त भार की राशि को सरकार वहन करेगी।
विद्यार्थियों को मासिक बस पास में 66.67 छूट
राज्य में तकनीकी और प्रोफेशनल कोर्स के विद्यार्थियों को दी जाने वाली मासिक पास योजना में अब साल 1986 के बाद शुरू हुए विभिन्न तकनीकी और प्रोफेशनल शिक्षा पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को भी शामिल किया गया है। विद्यार्थियों को मासिक पास में 66.67 प्रतिशत छूट दी जाएगी। इस फैसले का फायदा 50 लाख से अधिक विद्यार्थियों को होगा। अभी तक 44 लाख विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल रहा था।
वरिष्ठ नागरिकों को वातानुकूलित शिवशाही बस के किराए में 45 प्रतिशत रियायत
प्रदेश में 65 साल से अधिक उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों को वातानुकूलित शिवशाही (आसन व्यवस्था) बसों में सफर करते समय किराए में 45 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। वरिष्ठ नागरिकों को साल भर में 4 हजार किमी तक यात्रा में यह छूट दी जाएगी। वरिष्ठ नागरिकों को आधार कार्ड के जरिए आयु बतानी होगी। वरिष्ठ नागरिकों को अब तक एसटी की साधारण और नीम-आराम बसों में 50 प्रतिशत तक किराए में छूट मिल रहा था। योजना के 70 लाख लाभार्थी हैं।
टीबी और कैंसर के मरीजों को अब 75 प्रतिशत छूट
राज्य में टीबी और कैंसर ग्रस्त मरीजों को एसटी की साधारण बसों में सफर के लिए किराए में दी जाने वाली 50 प्रतिशत की रियायत को बढ़ाकर अब 75 प्रतिशत कर दिया गया है। दोनों बीमारियों से पीड़ित मरीजों को चिकित्सा प्रमाण पत्र के आधार पर यात्रा की सुविधा होगी। सिकलसेल, हीमोफीलिया और एचआईवी एड्स से ग्रस्त मरीजों को मुफ्त में यात्रा की सुविधा पहले से ही लागू है।
65 प्रतिशत तक विकलांग व्यक्ति के साथीदार को 50 प्रतिशत छूट
प्रदेश में अब रेलवे की तर्ज पर 65 प्रतिशत तक विकलांग व्यक्तियों के साथ में सफर करने वाले उसके एक साथी को एसटी की बसों मंा यात्रा करने के लिए 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। राज्य में अभी 100 प्रतिशत विकलांग व्यक्तियों के साथ में यात्रा करने वाले साथीदार को ही यात्रा के लिए किराए में 50 प्रतिशत रियायत दी जाती है। इस योजना के फिलहाल 80 लाख लाभार्थी हैं।
मान्यता प्राप्त पत्रकारों को वातानुकूलित शिवशाही
प्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को अब वातानुकूलित शिवशाही (आसन और स्लीपर) बसों में साल भर मुफ्त में यात्रा करने की सुविधा होगी। मान्यता प्राप्त पत्रकारों को अभी साधारण और नीम-आराम बस में यात्रा करते समय किराए में 100 प्रतिशत छूट मिलती है। इस योजना के फिलहाल 2800 लाभार्थी हैं।
कौशल्य विकास का प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों को किराए में 66.67 प्रतिशत छूट
राज्य में कक्षा 10 वीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों के लिए शुरू किए गए 111 कौशल्य प्रशिक्षण केंद्रों में पढ़ने के लिए जाने वाले छात्रों को एसटी के बस किराए में 66.76 प्रतिशत छूट दी जाएगी। यह सुविधा विद्यार्थियों को घर से प्रशिक्षण केंद्र तक जाने के लिए दी जाएगी। इसके लिए मंत्रिमंडल ने कौशल्य सेतू अभियान योजना को मंजूरी दी है। योजना का लाभ 25 हजार विद्यार्थियों को होगा।
लाभार्थियों को मिलेगा स्मार्ट कार्ड
मंत्री रावते ने बताया कि यात्रा किराया सहूलियत योजना लागू करते समय लाभार्थियों को आधार कार्ड आधारित स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा।
Created On :   25 Sept 2018 8:15 PM IST