- Home
- /
- अब बच्चों के लिए सीसीसी में आरक्षित...
अब बच्चों के लिए सीसीसी में आरक्षित रहेंगे 15 से 20 बेड

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या कम हो चुकी है। दूसरी लहर में बड़ी संख्या में मरीज सामने आए थे। अब तीसरी लहर के संकेत विशेषज्ञों ने दिए हैं। इसे देखते हुए ग्रामीण में तहसील स्तर पर कोविड केयर सेंटर में बेड बढ़ाए जा रहे हैं। इसमें बच्चों के लिए हर कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) में 15 से 20 बेड आरक्षित किए जाएंगे।
स्वतंत्र सीसीसी का प्रस्ताव नामंजूर
तीसरी लहर को देखते हुए जिला परिषद की ओर से 13 तहसीलों के प्रत्येक पीएचसी क्षेत्र में 53 कोविड केयर सेंटर स्थापित किए जाने थे। यह सीसीसी स्कूल, महाविद्यालय, ग्राम पंचायत भवन, समाज भवन आदि में बनाए जाने थे। इसके अलावा बच्चों के लिए स्वतंत्र कोविड केयर सेंटर भी स्थापित किए जाने थे। इस संबंध में प्रस्ताव सरकार को भी भेजे गए थे, लेकिन सरकार ने दोनों योजनाओं को खारिज कर दिया है। अब तहसील स्तर पर बने हुए कोविड केयर सेंटर में ही बेड बढ़ाने की बात कही है। एक केंद्र पर कम से कम 100 बेड की व्यवस्था की जाएगी। 100 बेड में से 15 से 20 बेड बच्चों के लिए आरक्षित किए जाएंगे। बच्चों के लिए ऑन कॉल पीडियाट्रिशियन की भी व्यवस्था होगी। पहले तहसील के 13 पीएचसी में से प्रत्येक पीएचसी में बच्चों के लिए स्वतंत्र कोविड केयर सेंटर में करीब 10 बेड आरक्षित करने की योजना थी। इसके अलावा 40 ऑक्सीजन कान्सेंट्रटर की भी व्यवस्था होगी।
Created On :   19 July 2021 2:53 PM IST