अब 6 एक्सप्रेस ट्रेन नरखेड़, काटोल में रुकेंगी

Now 6 express trains will stop at Narkhed, Katol
अब 6 एक्सप्रेस ट्रेन नरखेड़, काटोल में रुकेंगी
एक मिनट का स्टॉपेज होगा अब 6 एक्सप्रेस ट्रेन नरखेड़, काटोल में रुकेंगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे ने 14 अक्टूबर से 6 माह की अवधि के लिए प्रयोग के तौर पर नरखेड़ और काटोल स्टेशन पर छह एक्सप्रेस ट्रेन को स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है। 

ठहराव लेने वाली ट्रेन
ट्रेन संख्या-12409 रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस दोपहर 2.03 बजे नरखेड में निर्धारित है और 2.04 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह 12410 हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस सुबह 06.20 बजे नरखेड़ में स्टॉपेज लेकर एक मिनट बाद रवाना होगी। ट्रेन संख्या-12405 भुसावल-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 16 अक्टूबर से दोपहर 2.03 बजे नरखेड़ में एक मिनट स्टॉपेज लेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 12406 हजरत निजामुद्दीन-भुसावल एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से नरखेड़ में सुबह 06.20 बजे स्टॉपेज लेकर एक मिनट बाद गंतव्य की ओर बढ़ेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या-12409 रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 14 अक्टूबर से काटोल में दोपहर 1.44 बजे एक मिनट के लिए रुकेगी। 1.45 बजे छूटेगी। ट्रेन संख्या-12410 हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस काटोल में सुबह 06.40 बजे रुकेगी व एक मिनट बाद रवाना होगी। ट्रेन संख्या-12405 भुसावल-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 16 अक्टूबर से काटोल में दोपहर 1.44 बजे स्टॉपेज लेगी और एक मिनट बाद आगे बढ़ेगी। ट्रेन संख्य-12406 हजरत निजामुद्दीन-भुसावल एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से काटोल में सुबह 06.40 बजे रुकेगी। 06.41 बजे प्रस्थान करेगी।

नागपुर से मुंबई के लिए चलेगी वन-वे स्पेशल ट्रेन
नागपुर| यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेल नागपुर से मुंबई के लिए विशेष शुल्क पर 2 वन-वे स्पेशल ट्रेन चलाई जाने वाली हैं। एक नागपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस वन-वे स्पेशल रहेगी। ट्रेन संख्या-01076 सुपरफास्ट स्पेशल 15 अक्टूबर को नागपुर से दोपहर 1.30 बजे प्रस्थान करेगी।  अगले दिन तड़के 04.00 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी। यह गाड़ी सफर के दौरान वर्धा, धामणगांव, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, मनमाड़, नासिक रोड, कल्याण, ठाणे और दादर में रुकेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या-01078 सुपरफास्ट स्पेशल 18 अक्टूबर को नागपुर से दोपहर 1.30 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन तड़के 03.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। यह गाड़ी भी वर्धा, धामणगांव, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, मनमाड़, नासिक रोड, कल्याण और ठाणे में रूकेगी। दोनों स्पेशल ट्रेनों की संरचना इस तरह है। 2 एसी-2 टियर, 8 एसी-3 टियर, 4 शयनयान श्रेणी, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें एक गार्ड की ब्रेक वैन और एक जनरेटर वैन शामिल है।


 

Created On :   15 Oct 2022 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story