अब दिव्यांगों के लिए अलग से बनेगा वैक्सीनेशन केंद्र

Now a separate vaccination center will be made for the differently-abled
अब दिव्यांगों के लिए अलग से बनेगा वैक्सीनेशन केंद्र
अब दिव्यांगों के लिए अलग से बनेगा वैक्सीनेशन केंद्र

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दिव्यांगों के लिए खुश-खबर है। उन्हें वैक्सीन देने के लिए स्वतंत्र केंद्र शुरू किया जाएगा। आम नागरिकों के बीच वैक्सीनेशन के लिए दिव्यांगों को परेशानी होती देख स्वतंत्र केंद्र शुरू करने की महापौर दयाशंकर तिवारी ने घोषणा की है। धंतोली स्थित यशवंत स्टेडियम के समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास व दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र में वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

महापौर ने यशवंत स्टेडियम स्थित सीआरसी केंद्र में भेंट देकर वैक्सीनेशन की व्यवस्था का मुआयना किया। दिव्यांगों के लिए स्वतंत्र वैक्सीनेशन सेंटर शुरू करने की लगातार मांग की जा रही है। उनकी मांग का संज्ञान का लेकर महापौर ने आयुक्त राधाकृष्णन बी. के साथ चर्चा कर जल्द ही स्वतंत्र वैक्सीनेशन सेंटर शुरू करने का सूचित किया। इस केंद्र पर 21 प्रकार के दिव्यांगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। इस अवसर पर नगरसेवक सुनील अग्रवाल, समाज कल्याण उपायुक्त राजेश भगत, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय चिलकर, सीआसी केंद्र संचालक प्रफुल्ल शिंदे, डॉ. पूर्ति प्रकाश, जगन मुदगले, अश्विनी दहाट, निर्मल दास, कविता घोड़मारे, गणेश सरोदे आदि उपस्थित थे।
 

Created On :   20 May 2021 10:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story