अब नए कलेवर के साथ दौड़ेगी अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस

Now Amravati-Mumbai Express will run with new color
अब नए कलेवर के साथ दौड़ेगी अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस
नागपुर अब नए कलेवर के साथ दौड़ेगी अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  रेलवे सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के कोच बदलने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में अब अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस के कोच भी बदल दिए गए हैं। लाल रंग के और यात्रियों के लिए एक्सप्रेस ट्रेन के आरामदायक नए कोच के साथ मॉडल स्टेशन से मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन रवाना होगी। इसके लिए इन सभी कोचों को स्थानीय रेल प्रशासन अंतिम रूप देने में जुटा है। 

जानकारी के मुताबिक रेल मंत्रालय के नेतृत्व में सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के कोच बदलने का काम जारी है। पहले विदर्भ एक्सप्रेस के डिब्बों को बदला गया। अब अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन के कोच बदले जा रहे हैं। 22 डिब्बों वाली अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन के लाल रंग के नए एलएचबी कोच अमरावती मॉडल रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए हैं। यह नए कोच मंगलवार 14 जून को अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में लगाए जाएंगे और उसे शाम 7 बजे अमरावती से मुंबई के लिए रवाना किया जाएगा। 

अमेरिका में उपयोग की जाने वाली टेक्नॉलॉजी का उपयोग इन कोच में किया गया है। 22 बोगी की अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में 12 स्लीपर कोच, 8 तृतीय श्रेणी के वातानुकूलित बोगी (एसी) और दो जनरल डिब्बे रहेंगे। इस नए कोच में बैठकर यात्रियों को सफर करना काफी आरामदायक रहेगा। सफर के दौरान कोई रेल दुर्घटना होने पर यात्रियों को इससे नुकसान कम हो यह सुविधा भी कोच में की गई है। लाल रंग के यह कोच काफी आकर्षक दिखते हैं। मंगलवार को नए कोच के साथ अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन रवाना होगी। इसके लिए रेल प्रशासन द्वारा सभी कोच को फूलों से सजाया जाएगा। 
 

Created On :   14 Jun 2022 1:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story