अब फ्री में मिलेगी भाजपा की कमल थाली

Now BJP lotus plate will be available for free
अब फ्री में मिलेगी भाजपा की कमल थाली
अब फ्री में मिलेगी भाजपा की कमल थाली

डिजिटल डेस्क, मुंबई।    प्रदेश सरकार की शिवभोजन थाली की तर्ज पर भाजपा विधायक नितेश राणे सिंधुदुर्ग जिले के कणकवली शहर में 15 अप्रैल से कमल थाली शुरू करेंगे। मंगलवार को भाजपा विधायक नितेश ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। नितेश ने कहा कि हम कणकवली नगर पंचायत की मदद से कमल थाली शुरू कर रहे हैं। कणकवली के विद्यानगर स्थित संजीवन अस्पातल के पास के लक्ष्मी विष्णु हॉल में हर दिन दोपहर 12 से 2 बजे के बीच150 लोगों को मुफ्त में कमल थाली फ्री में उपलब्ध कराई जाएगी। 

नितेश ने कहा कि मुझे विश्वास है कि कोरोना संकट के समय गरीबों को कमल थाली से भोजन मिल सकेगा। कमल थाली में 2 कटोरी चावल, 2 रोटी, एक कटोरी दाल और 1 कटोरी भाजपा उपलब्ध कराई जाएगी। दूसरी ओर राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई शिव भोजन थाली के लिए सिंधुदुर्ग में 11 भोजनालय हैं। 14 अप्रैल को सिंधुदुर्ग में 760 शिवभोजन थाली की खपत हुई। शिव भोजन थाली के लिए ग्राहकों को 5 रुपए देना पड़ता है। 
 

 

Created On :   14 April 2020 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story