- Home
- /
- अब बाल भिक्षुकों का होगा पुनर्वास,...
अब बाल भिक्षुकों का होगा पुनर्वास, मुख्य धारा से जोड़ने की तैयारी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर के मुख्य चौराहों पर वाहनों को रोककर भीख मांगनेवाले नौनिहाल भिक्षुकों का पुनर्वास कर उन्हेंं शिक्षा के मुख्य प्रवाह में लाने के उद्देश्य से शहर में विशेष शाला व इन बच्चोंं के निवास के लिए होस्टल बनाने पर जिला प्रशासन विचार कर रहा है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 27 जुलाई को हुई बैठक में इस योजना पर विचार किया गया। जिसे अंतिम रूप देने जल्द ही पुलिस, मनपा अधिकारियों के साथ बैठक होगी। इस तरह के संकेत चाइल्ड लाइन की तरफ से दिए गए हैं।
शहर के विशेषकर राजकमल चौक और जयस्तंभ चौक पर उड़ानपुल के नीचे घुमंतुओं का डेरा रहता है। इन घुमंतुओं के बच्चे आसपास के दुकानदारों को पैसे मांगते है। इसके अलावा सिग्नल पर रुकनेवाले वाहन चालकोंं को पैसों के लिए तंग करते हैं। इस तरह की भीख मंगनवाले बच्चों का पुनर्वास करने की दिशा में अमरावती जिला चाइल्ड प्रोटेक्शन विभाग ने पहल शुरू की। डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन के अजय डबले और चाइल्ड लाइन के अमित कपूर ने 27 जुलाई को जिलाधिकारी के साथ बैठक में शहर में भीख मांगनेवाले इन बच्चोंं को शिक्षा के मुख्य प्रवाह में लाने के लिए उनके लिए विशेष शाला और शाला परिसर में ही उनके लिए होस्टल बनाने पर विचार विमर्श किया। जानकारी के अनुसार मनपा के नेहरू मैदान परिसर की जगह इस होस्टल के लिए लेने पर प्राथमिक बैठक में चर्चा हुई। इस काम के लिए जिला प्रशासन, पुलिस और मनपा की मदद लेगा। योजना को अंतिम रूप देने के लिए जल्द ही एक संयुक्त बैठक लेने के संकेत मिले है।
Created On :   5 Aug 2022 1:25 PM IST