अब ऑनलाइन वर्क के जरिए पूरी करें इंटर्नशिप-यूजीसी के निर्देश

Now complete internship-UGC instructions through online work
अब ऑनलाइन वर्क के जरिए पूरी करें इंटर्नशिप-यूजीसी के निर्देश
अब ऑनलाइन वर्क के जरिए पूरी करें इंटर्नशिप-यूजीसी के निर्देश

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  लॉकडाउन के कारण विद्यार्थियों का इंटर्नशिप का शेड्यूल गड़बड़ा गया है। इसी बीच विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कॉलेजों को निर्देश दिए हैं कि, वे विद्यार्थियों को इंटर्नशिप से राहत प्रदान करें। गाइडलाइन में यूजीसी ने स्पष्ट किया है कि, कॉलेज या तो इंटर्नशिप की तारीखें आगे बढ़ा दें या फिर इंटर्नशिप की अवधि छोटी करे और असाइनमेंट भी कम कर दें। जब तक लॉकडाउन खत्म नहीं होता विद्यार्थियों को सिर्फ ऑनलाइन इंटर्नशिप और वर्क फ्रॉम होम के जरिए हो सकने वाली इंटर्नशिप करने दें। उल्लेखनीय है कि, इंजीनियरिंग, एमबीए और प्रत्येक तकनीकी पाठ्यकम में पढ़ रहे विद्यार्थियों को आखिर के कुछ सेमिस्टर में इंटर्नशिप करनी होती है। नागपुर में 16 मार्च से लॉकडाउन लागू हुआ।  शिक्षा संस्थाएं बंद होने और परीक्षा स्थगित होने के कारण संपूर्ण एकेडमिक कैलेंडर गड़बड़ा गया है।

इंजीनियरिंग के विद्यार्थी सबसे ज्यादा चिंतित
उन विद्यार्थियों की चिंता सबसे ज्यादा बढ़ी हुई है, जिन्हें कुछ ही दिन पहले इंटर्नशिप मिली थी। इनमें इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों की संख्या अधिक है।  इन विद्यार्थियों के सामने यह समस्या है कि, उन्हें तय समय में ही इंटर्नशिप पूरी करके संस्थानों में लौटकर पढ़ाई पूरी करनी होगी, लेकिन लॉकडाउन के कारण कंपनियां बंद हैं, जिससे उनकी इंटर्नशिप भी ठप पड़ी है। अगर वे लॉकडाउन पूरा होने का इंतजार करते हैं, तो उनका एकेडमिक कैलेंडर बिगड़ने का डर है। ऐसे में यूजीसी ने अब ऑनलाइन इंटर्नशिप पर जोर दिया है। उल्लेखनीय है कि, नागपुर में आईआईएम जैसी संस्थाएं वर्क फ्रॉम होम के जरिए ही इंटर्नशिप पूरी करा रही हैं। अब अन्य कॉलेजों को भी ऐसा करने के निर्देश यूजीसी ने दिए हैं।

Created On :   8 May 2020 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story